भारतीय नौसेना ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ करेगी 20 लाख करोड़ रुपए की डील!
Indian Navy BrahMos Aerospace Deal: भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ 20 लाख करोड़ रुपए की एक डील साइन करने वाली है. Indian Navy इस कंपनी ने 200 से ज़्यादा ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल (Brahmos supersonic cruise missile) खरीदने वाली है। स्वदेशी ह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल को भारतीय नौसेना के सभी फ्रंट लाइन वॉरशिप में तैनात किया जाएगा
क्या है ब्रह्मोस एयरोस्पेस
What is BrahMos Aerospace: ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस की पार्टनरशिप वाली कंपनी है. जो मिसाइल बनाती है. हाल ही में इस कंपनी ने अपनी मिसाइल टेस्टिंग भी की थी. इस मिसाइल को स्वदेशी सीकर में भी तैनात किया जाना है. Missile Seeker वह सिस्टम है जो मिसाइल को सही ट्रैजेक्टरी पर गाइड करता है, ताकि मिसाइल सही निशाने पर लगे। ब्रह्मोस को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी इंटरप्राइज NPOM के बीच साझा समझौते के तहत विकसित किया गया है।
Exciting news! BrahMos Aerospace is poised to secure a $2.5 billion order for cruise missiles from the Indian Navy.
— Varun Puri 🇮🇳 (@varunpuri1984) March 13, 2023
These cutting-edge missiles can destroy ships without a warhead!
#BrahMosAerospace #CruiseMissiles #IndianNavy #Innovation pic.twitter.com/fVShy3WKPZ
200 ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी जाएंगी
बताया गया है कि इंडियन नेवी ब्रह्मोस एयरोस्पेस से 200 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइल खरीद सकती है. यह प्रपोजल शरुआती चरण में है. इसके डिफेंस मिनिस्ट्री से क्लियर होने की देरी है. बता दें कि कुछ साल पहले ही कंपनी ने ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज को 290Km से बढाकर 400Km .किया है.
खास बात ये है कि इस मिसाइल में ज़्यादातर इस्तेमाल हुए कम्पोनेंट्स भारत में बने हैं. कई सिस्टम को स्वदेशी बनाया गया है. , ताकि मिसाइलों में भारतीय इंडस्ट्री और मैन्युफैक्चरर्स की भागीदारी ज्यादा हो। इस मिसाइल को फिलीपींस भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है. फिलीपींस मरीन कोर के सैनिकों ने भारत में ब्रह्मोस फैसिलिटी में ट्रेनिंग ली है