बिज़नेस

Indian E-passport: बजट में जिस e-Passport को लाने की बात कही गई वो कैसा होगा और क्या काम करेगा

Indian E-passport: बजट में जिस e-Passport को लाने की बात कही गई वो कैसा होगा और क्या काम करेगा
x
Indian E-passport: 1 फरवरी जो देश का बजट-2022 पेश किया गया था तब निर्मला सीतारमण ने कहा था की अब E-passport बनेगे जिसमे चिप लगी रहेगी, उस चिप से होगा क्या

Indian E-passport: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को Union Budget 2022 पेश किया था जिसमे उन्होंने इंडियन परपोर्ट में बड़ा बदलाव करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत अब अपने लोगों के लिए e-Passport जारी करेगा जिसमे चिप लगी होगी।

अरे घबराने की ज़रूरत नहीं है ये वो वाली चिप नहीं है जो नोटबंदी में 2000 की नोट में लगी थी ये वाली चिप असली है और बहुत काम की है।

कैसा होगा इंडियन e-Passport (Indian E-Passport)

कह लीजिये कि यह नार्मल पासपोर्ट का एक Digital रूप है। जिसमे एक चिप लगी रहेगी, दिखेगा ये बिलकुल किसी नॉर्मल पासपोर्ट की तरह ही लेकिन उससे काफी अलग भी होगा। ऐसा नहीं है कि भारत सरकार E-Passport लाकर इसका एक्सपेरिमेंट कर रही है कई देश ऐसे हैं जहां पहले से ऐसे पासपोर्ट का इस्तेमाल चलता आ रहा है और इसके नतीजे भी अच्छे रहे हैं। अमेरिका, जापान, जर्मनी, चीन जैसे देशों में इसका इस्तेमाल हो रहा है और मलेशिया में सबसे पहले इसका इस्तेमाल शुरू हुआ था।

E-Passport की चिप में क्या रहेगा (How E Passport Works)

नए भारतीय पासपोर्ट में जो चिप रहेगी उसे आप मेमोरी कार्ड कह सकते हैं बस उसमे आप अपने गाने और वीडियो नहीं सेव कर सकते। कहने का मतलब ये है कि उस चिप में पासपोर्ट होल्डर की पूरी जानकारी जैसे नाम-पता, बायोमेट्रिक, रेटिना, डेटा सेक्योरिटी, जैसी जानकारी रहेगी इसका साइज़ सिर्फ 64KB का होगा।

इससे ये फायदा होगा कि आपको कहीं जाते वक़्त एक-एक करके अपनी जानकरी नहीं देनी होगी चिप स्कैनर से स्कैन हो जाएगी और सामने वाले के पास पूरी जानकारी फीड हो जाएगी जिससे आपका समय बचेगा। मतलब इमिग्रेशन काउंटर में आसानी से स्कैन हो जाएगा। इससे फ़र्ज़ी पासपोर्ट वालों का खेल ख़राब हो जाएगा।


Next Story