बिज़नेस

सबसे अधिक PPE सूट और N-95 मास्क बनाने वाले देशों में दूसरे नंबर पर भारत, जल्द ही Export भी करेगा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
सबसे अधिक PPE सूट और N-95 मास्क बनाने वाले देशों में दूसरे नंबर पर भारत, जल्द ही Export भी करेगा
x
सबसे अधिक PPE सूट और N-95 मास्क बनाने वाले देशों में दूसरे नंबर पर भारत, जल्द ही Export भी करेगा नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण के चलते देश में

सबसे अधिक PPE सूट और N-95 मास्क बनाने वाले देशों में दूसरे नंबर पर भारत, जल्द ही Export भी करेगा

नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण के चलते देश में जहां PPE सूट यानि Personal Protection Equipment और मास्क की कमी की शिकायतें मिल रही हैं. क़रीब क़रीब सभी राज्य सरकारें इसकी मांग कर रही हैं. अब इन दोनों ज़रूरी वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी बड़ी ख़बर आई है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक़ पीपीई और N-95 मास्क के उत्पादन के मामले में भारत दुनिया भर में दूसरे नम्बर पर पहुंच गया है. सूत्रों ने बताया कि 11 अप्रैल को भारत के घरेलू उत्पादकों ने 22000 से ज़्यादा पीपीई का उत्पादन किया. ये अबतक की एक दिन में उत्पादित होने वाली सबसे बड़ी संख्या है.

कोरोना संकट काल में भारत का डंका, कभी मज़ाक उड़ाते थें अब नतमस्‍तक है दुनिया, जानिए वजह

माह भर पूर्व न के बराबर था उत्पादन

सरकार के एक अधिकारी ने इसे बड़ी उपलब्धि क़रार देते हुए बताया कि क़रीब 1 महीना पहले तक भारत में पीपीई का उत्पादन न के बराबर होता था. उसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि पीपीई के लिए इस्तेमाल होने वाला फैब्रिक भारत में पहले बनता नहीं था. हालांकि अधिकारी ने ये भी बताया कि फ़िलहाल महामारी की व्यापकता को देखते हुए आपातकालीन ज़रूरत को पूरा करने के लिए चीन से पीपीई और मास्क बनाने का फ़ैसला भी किया गया है. 15 अप्रैल के बाद पीपीई की पहली खेप भारत पहुंचने भी लगेगी.

घरेलू ज़रूरत पूरी होने के बाद निर्यात सम्भव

सरकार के सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पीपीई और मास्क बनाने की क्षमता दोगुनी हो जाने की संभावना है. फ़िलहाल देश की 40 कम्पनियों ने पीपीई का उत्पादन शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक़ आयात और घरेलू उत्पादन मिलाकर देश की आवश्यकताओं के हिसाब से दोनों वस्तुओं की कमी पूरी हो जाने की संभावना है जिसके बाद सरकार इनका निर्यात करने पर भी विचार कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए भारत दुनिया को सहयोग करने की लगातार कोशिश करता रहेगा.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story