भारत ने रूस से खरीदे एक लाख करोड़ के हथियार! पश्चिमी देश विरोध तक नहीं कर पाए
India bought weapons worth one lakh crore from Russia: भारत रूस से सबसे ज़्यादा हथियार खरीदने वाला देश बन गया है. पिछले 5 सालों में भारत ने रूस से एक लाख करोड़ रुपए के हथियार खरीदे हैं. भारत-रूस के बीच हथियारों की खरीदी पर पश्चिमी देश बिलबिलाए हुए हैं मगर कोई भी मोदी से बैर नहीं लेना चाहता है. जब पूरी दुनिया रूस के खिलाफ एकजुट है तो भी भारत रूस से दोस्ती निभाते हुए कच्चा तेल और हथियारों की खरीद जारी रखे हुए हैं.
जाहिर है मुसीबत के वक़्त हमेशा रूस ने भारत का साथ दिया है. भारत भी अपनी दोस्ती निभाना अच्छे से जानता है. जिस वक़्त अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, कनाडा जैसे देश रूस के खिलाफ खड़े हैं और भारत को भी रूस के खिलाफ बयान देने का दबाब बना रहे हैं उस वक़्त भी पश्चिमी देशों के प्रेशर को नजरअंदाज करते हुए भारत अपनी ट्रेड डील जारी रखे हुए हैं.
रूस से खरीदे एक लाख करोड़ के हथियार
रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने यह दावा किया है कि भारत रूस से सबसे ज़्यादा हथियार खरीदने वाला देश है. एजेंसी के मुताबिक बीते 5 साल में इंडिया ने रूस से 13 बिलियन डॉलर यानी 1 लाख करोड़ रुपए के हथियार खरीदे हैं. भारत ने इस दौरान रूस से 10 बिलियन डॉलर के हथियार मांगे थे.
बता दें कि भारत रक्षा आयात में सबसे ज़्यादा सामग्री रूस से लेता है. भारत अपनी जरूरत का 49% सामान रूस से, 18% फ़्रांस से, 13% इजराइल से और 20% अन्य देशों से आयात करता है.
रूस के 20% हथियार भारत खरीदता है
रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में बनने वाले हथियारों में भारत सबसे ज़्यादा यानी 20% हथियार खरीद लेता है. यूक्रेन पर आक्रमण करने बाद रूस में लगी पाबंदियों के बाद भी भारत ने अपनी खरीदी में कोई कमी नहीं की.