Multibagger Stock: मात्र कुछ ही समय में 21 के शेयर की कीमत हो गई 1100 रूपए, निवेशक हुए मालामाल, जानिए!
Xpro India Company Share News: शेयर बाजार (Share Market) के लिए ये अच्छा समय चल रहा है, निवेशकों को एक से बढ़कर एक शेयर मिल रहें हैं जो उन्हें अच्छा रिटर्न प्रदान कर रहे हैं। शेयर बाजार के कुछ ही शेयर तो ऐसे हैं जिन्हे निवेशकों ने कम मूल्य में खरीद था लेकिन कीमत एकदम से बढ़ गई है।
आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जिसका रिटर्न बहुत अच्छा रहा लेकिन कीमत बहुत कम। एक समय था जब ये शेयर मात्र 21 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, इसके आज की कीमत है 1000 रुपये से भी ज्यादा। आइए जानते हैं पूरी खबर:
एक्सप्रो इंडिया; ऐसा शेयर जिसकी कीमत में हुआ भारी इजाफा
एक्सप्रो इंडिया कंपनी के शेयर ने पिछले साल निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। जैसे ही साल खत्म होने को था उस वक्त इस शेयर की कीमत बहुत तेजी से ऊपर गई। इस शेयर को मल्टीबैगर शेयर माना जा सकता है।
पिछले 15 महीनों में शेयर ने बहुत अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। ये शेयर पिछले 15 महीनों में 21.15 रुपये से बढ़कर 1141 रुपये तक पहुँच गया। इतना ही नहीं एक्सप्रो इंडिया के शेयर की कीमतों में आयी इस तेजी के बाद भी अपर सर्किट लग रहा है।
Xpro India Company ने का रिटर्न कितना है?
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India Company) के शेयर लगभग 21 रुपये के थे जो आज 1141 रुपये के लेवल पर पहुँच चुके है। देखा जाए तो एक्सप्रो इंडिया के शेयर ने लगभग 50 गुना वृद्धि दर्ज की है।
अगर किसी निवेशक ने शेयर में 1 लाख रुपये को इन्वेस्ट किया होगा, तो आज उसका पैसा लगभग 50 लाख रुपये तक पहुच गया होगा।
एक्सप्रो इंडिया के शेयर में रिटर्न लगातार बढ़ रहा है
एक्सप्रो इंडिया की कीमत पिछले 1 महीने के दौरान 897 रुपये से बढ़कर 1141.95 रुपये हो गई है। गत 6 माह में 175 रुपये से बढ़कर इस शेयर की कीमत 1141.95 रुपये के स्तर पर आ चुकी है। इस प्रकार देखा जाए तो शेयर ने करीब 550% की बढ़ोत्तरी हासिल की है।
वर्तमान में एक्सप्रो इंडिया का रेट
NSE पर एक्सप्रो इंडिया के शेयर का भाव वर्तमान में 1141.95 रुपये के लेवल पर है। ये शेयर आज 5.00 % बढ़ गया है और 54.35 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ। एक्सप्रो इंडिया के शेयर में सर्किट फिल्टर की बात करें तो ये 5 % है।
इस शेयर के उच्चतम स्तर और न्यूनतम स्तर की बात करें तो ये 1,141.95 रुपये का ही है। NSE में इस शेयर का न्यूनतम स्तर बीते एक साल में 36.00 रुपये का है और उच्चतम स्तर है 1,141.95 रुपये।