PNB में है आपका खाता तो आपके साथ भी हुई होगी धोखाधड़ी, पढ़िए जरूरी खबर
PNB में है आपका खाता तो आपके साथ भी हुई होगी धोखाधड़ी
देश का सबसे बड़ा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank) इन दिनों चर्चा में है. बता दे की PNB के ऊपर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक बैंक ने कोरोना काल में आर्थिक स्थिति से जूझ रहे ग्राहकों का फायदा उठाया है. बताया जाता है की बैंक ने कोरोना काल 2020-21 में ग्राहकों से 170 करोड़ रूपए वसूले है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PNB ने ग्राहकों के खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) नहीं होने पर सभी के अकाउंट से पैसे काटे. बताया जाता है की यह जानकारी RTI के माध्यम से मिली है. यही नहीं PNB ने 2019-20 में 286.24 करोड़ रुपये की राशि वसूली थी.
बता दे की एक सामाजिक कार्यकर्त्ता ने RTI दाखिल कर बैंक से जानकारी मांगी की उसने कितना पैसा किस अकाउंट से काटा है. और क्यों काटा है इसकी सही जानकारी अवगत कराई जाये. BANK ने सफाई देते हुए बताया की उसने 2021 में ATM से लेनदेन शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले 2019-20 में यह 114.08 करोड़ रुपये था