Fixed Deposit करना है तो इस बैंक में है सबसे ज्यादा मिल रही ब्याज दर, आइए जाने
अगर आप फिक्स डिपॉजिट (fixed deposit) में निवेश (Investment) करना चाहते हैं तो आपको सबसे अधिक इंटरेस्ट (Interest) देने वाले बैंक के बारे में जानना चाहिए। क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट में ब्याज दर बढ़ा दी है। ऐसे में आपको फिक्स डिपाजिट करने के पहले अवश्य जान लेना चाहिए की किस बैंक की एफडी मे ब्याज दर ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं एचडीएफसी बैंक की।
कितनी है ब्याज दर
जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक (hadfc bank) ने बुधवार को बुधवार को दो करोड़ रुपए से कम एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है। नई दर के मुताबिक 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 2.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी तरह 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफबी मैं 3 प्रतिशत, 91 दिन से 6 माह वाली एफडी में 3.50, 6 माह 1 दिन से 9 माह के लिए एफडी पर 4.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 1 वर्ष से कम अवध में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं 10 बेसिस प्वाइंट में इजाफा किया जाएगा।
इन जमाओं पर भी एक नजर
जानकारी के अनुसार 1 से 2 वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वही 2 साल 1 दिन से लेकर मैच्योर होने वाली एफडी जिसमें अभी तक 5.20 प्रतिशत ब्याज मिलता था अब उसमें 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया गया है। वही 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा एक्स्ट्रा इंट्रेस्ट
एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज देता है। ब्याज दर बढ़ने के बाद भी वरिष्ठ नागरिक को मिलने वाला एक्स्ट्रा इंटरेस्ट मिलता रहेगा यह। इंटरेस्ट 7 दिन से 5 वर्ष की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत मिलेगा। वही 5 साल 1 दिन से लेकर 10 वर्ष के लिए जमा एफडी पर अतिरिक्त ब्याज 0.50 के अलावा 0.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।