बिज़नेस

ग्रीन हाउस, पाली हाउस, शेडनेट, प्याज भंडार, पैक हाउस बनवाना है तो तुरंत करवाएं रजिस्ट्रेशन, शुरू है आवेदन

ग्रीन हाउस, पाली हाउस, शेडनेट, प्याज भंडार, पैक हाउस बनवाना है तो तुरंत करवाएं रजिस्ट्रेशन, शुरू है आवेदन
x
सरकार किसानों को ग्रीन हाउस, पाली हाउस, शेडनेट प्याज भंडारण तथा पैकहाउस बनवाने अनुदान दे रही है।

साधन सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से सरकार किसानों को विशेष योजनाएं दे रही है। हाल के दिनों में पता चला है कि सरकार ग्रीन हाउस, पाली हाउस, शेडनेट प्याज भंडारण तथा पैकहाउस बनवाने अनुदान दे रही है। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने राज्य के उद्यानिकी विभाग के इसके लिए अधिकृत किया हुआ है। जो किसान भाई इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं और लाभ लें।

कितना मिल रहा अनुदान

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ग्रीन हाउस, पाली हाउस, शेडनेट प्याज भंडारण, पैकहाउस, प्लास्टिक मार्च, ला टनल, प्याज भंडारण केंद्र बनवाने आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें किसान भाइयों को लागत का 50 से 95 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।

15 मई तक करें आवेदन

राजस्थान राज्य के निवासी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया गया है कि इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। 16 जून 2022 से आवेदन करने वाले किसानों को इसमें शामिल किया जाएगा।

मिल रहा 75 प्रतिशत अनुदान

राजस्थान सरकार ने अपने बजट में किसानों को नया फल बगीचा स्थापित करने पर 75 परिषद अनुदान देना निश्चित किया हुआ है। इसके लिए भी किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बताया गया है कि नया बगीचा लगाने के लिए न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर जमीन होना चाहिए और अधिकतम 4 हेक्टेयर तक जमीन में बगीचा स्थापित करने पर अनुदान मिलेगा। इससे ज्यादा जमीन पर बगीचा लगाने पर अनुदान का लाभ नहीं प्राप्त होगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story