बिज़नेस

ATM से CASH निकालते है तो पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं होगा पछतावा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
ATM से CASH निकालते है तो पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं होगा पछतावा
x
ATM से CASH निकालते है तो पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं होगा पछतावानई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic )

ATM से CASH निकालते है तो पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं होगा पछतावा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) की ओर से बार बार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि घर पर ही रहें बैंक में बेहद जरूरी काम ना हो तो ना आए। एटीएम ( ATM Transaction ) या फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन ( Digital Transaction ) का इस्तेमाल करें। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एटीएम मशीन से CASH निकालते समय किन बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी है। ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो। आइए आपको भी बताते हैं...

मध्यप्रदेश के Bhopal, Indore सहित इन राज्यों में Amazon India देगा 20 हजार नई नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

छिपाकर एटीएम पिन का इस्तेमाल करें - जब आप ट्रांजेक्शन करने के लिए एटीएम रूम हो तो कोई दूसरा अंदर ना हो।
- अगर आपके पीछे दूसरा कोई अपनी बारी का इंतजार कर रहा तो उससे छिपाकर एटीएम पिन का इस्तेमाल करें। - एटीएम से ट्रांजेक्शन करते समय अपने बाद वाले व्यक्ति को रूम के बार वेट करने को बोलें।

JULY में SBI से लेकर UBI और PNB तक इतने दिन बंद रहेंगे सभी Bank, पढ़िए जरूरी खबर

ट्रांजेक्शन के समय किसी अनजान से ना लें हेल्प

- एटीएम ट्रांजेक्शन के समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद ना मांगे। - एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत हो रही है तो एटीएम गार्ड से मदद मांगे। - एटीएम मशीन रूम में ट्रसंजेक्शन के समय किसी पर भरोसा ना करें।

एटीएम पिन को याद रखें लिखे नहीं

- एटीएम पिन को याद करें, भूलकर भी उसे कहीं लिखने की जरुरत नहीं है। - अगर ऐसा करते हैं तो वो पिन किसी के हाथ में जा सकता है और फ्रॉड हो सकता है। - एटीएम पिन को ऐसा क्रिएट करें कि आपको हमेशा से याद रह सके।
- समय-समय पर एटीम को पिन को बदलना काफी जरूरी है।

1 जुलाई से बदल रहे Banking, ATM और Saving accounts से जुड़े कई नियम, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

एमएसएस अलर्ट काफी जरूरी है

- अगर आपने अपने अकाउंट से जुडी हुई एसएमएस अलर्ट सर्विस नहीं है तो जरूर लें।
- यह सर्विस काफी सस्ती होने के साथ काफी कारगर भी है। - अगर कोई फ्रॉड होताा भी है तो तुरंत ट्रांजेक्शन का एसएमएस आएगा। जिसे समय पर रोका जा सकेगा।

एटीम रूम से बाहर निकलने से पहले करें चेक

- वहीं एटीएम ट्रांजेक्शन पूरी होने के बाद जरूर चेक करें कि मशीन पर होम स्क्रीन आई या नहीं।
- होम स्क्रीन दिखाई देने पर ही अपनी ट्रांजेक्शन प्रोसेस को स्टार्ट करें और खत्म होने के बाद होम स्क्रीन ना आ जाए तब तक बाहर ना निकलें। - एक छोटी सी गलती से आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इतना सस्ता कभी नहीं मिलेगा Jio का प्लान, 51 रुपये से शुरू, 240 जीबी तक डेटा

अगर आपका Aadhar Card खो गया और मोबाइल नंबर भी नहीं है रजिस्टर्ड तो ऐसे पाए वापस नया कार्ड

BIG NEWS: 5G लाने वाला है Reliance Jio, 4G में फ्री 1 साल डाटा फ्री देकर जीता था ग्राहकों का दिल

[signoff] सौजन्य पत्रिका.कॉम
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story