बिज़नेस

ATM में रात 8 के बाद निकालने जा रहे पैसा तो पढ़ ले ये खबर वर्ना होगी बहुत बड़ी दिक्कत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
ATM में रात 8 के बाद निकालने जा रहे पैसा तो पढ़ ले ये खबर वर्ना होगी बहुत बड़ी दिक्कत
x
ATM में रात 8 के बाद निकलने जा रहे पैसा तो पढ़ ले ये खबर वर्ना होगी बहुत बड़ी दिक्कत देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक आदेश

ATM में रात 8 के बाद निकलने जा रहे पैसा तो पढ़ ले ये खबर वर्ना होगी बहुत बड़ी दिक्कत

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक आदेश जारी किया है. आपको बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM में जाने से पहले ये नियम जान ले. अगर आप रात आठ बजे के बाद SBI के किसी एटीएम से 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा की रकम निकालना चाहते हैं तो नए नियम लागू होंगे. रात 8 के बाद पैसा निकाल रहे तो ये जरूरी खबर है.

ITR Filing Deadline / आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई, जानिए क्या हुई नई तारिख

निकासी के लिए ये नियम होगा लागू

आपको बता दे कि बैंक ने ATM में रात 8 बजे के बाद जाने वाले ग्राहकों को और 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा की रकम निकालना चाहते हैं तो नए नियम लागू होंगे. इसके तहत आप जैसे ही ये रकम मशीन में इंटर करते हैं आपको ओटीपी नंबर भी डालने को कहा जाएगा. ये ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इसी लिए रकम निकालने से पहले अपना मोबाइल अपने साथ ही रखें. यह नियम 1 जनवरी 2020 से लागू होगा।

Big News: जल्दी से चेक करिए अपना अकाउंट, कही आया तो नहीं पैसा, पढ़िए

EMI और Credit Card की किस्तों को लेकर ये बहुत जरूरी खबर है पढ़िए…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story