बिज़नेस

FD Interest Rates 2022: अगर नए साल में करने जा रहे हैं फिक्स्ड डिपॉज़िट, तो पढ़ लीजिये यह खबर

If you are going to make fixed deposit in new year then read this news
x
बजाज फाइनेंस ने एक लंबे ब्रेक के बाद 30 बेसिस प्वाइंट से एफडी पर ब्याज बढ़ाया है, जिसमें 24 से 35 महीने की एफडी की अवधि पर 6.35 का ब्याज 6.65 फीसदी हो गया है.

Fixed Deposit Interest Rate 2022: नया साल 2022 शुरू हो गया है साल के शुरुआत से ही सभी को कुछ ना कुछ तैयारियां जरूर की होगी. यहां पार्टी नहीं, बल्कि भविष्य से जुड़ी प्लानिंग की बात हो रही है. हर व्यक्ति अपने या अपनों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कुछ ना कुछ प्लानिंग तो जरूर कर रहे होंगे. लेकिन अगर आपने भी साल 2022 यानी नए साल में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने की सोच रखी है, तो थोड़ा ठहरिये…. आज हम आपको बताएंगे 2022 में क्या होने वाला है.

HDFC और बजाज फाइनेंस ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई


बात बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की करें तो, एक लंबे ब्रेक के बाद 30 बेसिस प्वाइंट से एफडी पर ब्याज बढ़ाया है, जिसमें 24 से 35 महीने की एफडी की अवधि पर 6.35 का ब्याज 6.65 फीसदी हो गया है. वहीं, 36 से 60 महीने वाली एफडी का ब्याज 6.75 से 7.05 फीसदी हो गया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक ने भी एक और दो साल की एफडी पर 5 बेसिस प्वाइंट से ब्याज बढ़ाया है, और ये ब्याज 4.85 फीसदी से बढ़कर अब 4.9 फीसदी हो गया है. जबकि, दो साल से ऊपर की एफडी पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का ब्याज (Interest) 4.50 फीसदी से बढ़कर 5.15 फीसदी हो गया

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 % पर बरकरार रखा


बता दें कि, मई 2020 से रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा था. इसका असर यह हुआ कि, देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) जो जनवरी 2020 में एक साल की एफडी पर 6.10 फीसदी का ब्याज दे रहा था, इसपर मौजूद ब्याज दर 4.90 फीसदी के स्तर पर है. वहीं खुदरा महंगाई की दर 5 फीसदी से कम है.

क्रेडेंस वेल्थ एडवाइजर के फाउंडर और सीईओ कीर्तन शाह के मुताबिक, फिकस्ड विकल्प में निवेश करते समय लंबे टेन्योर की जगह छोटे अवधि वाले निवेश को चुनें, क्योंकि ब्याज दर धीरे-धीरें बढ़ेगी. वहीं, लंबी लॉक इन वाले निवेश में ब्याज लॉक हो जाता है.

Next Story