बिज़नेस

अगर ये काम नहीं किया तो आपका Demat Account 31 मार्च को फ्रीज हो जाएगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
14 March 2023 5:00 PM IST
Updated: 2023-03-14 11:30:58
अगर ये काम नहीं किया तो आपका Demat Account 31 मार्च को फ्रीज हो जाएगा
x
Demat Account Nominee Last Date: अगर आप मार्च 31 के पहले Demat खाते में नॉमिनी को नहीं जोड़ते हैं तो बाद में परेशान होंगे

Demat Account Nominee Last Date: अगर आप 31 मार्च के पहले-पहले तक अपने Demat Account में नॉमिनी को नहीं जोड़ते हैं तो आपका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने सभी Demat और Trading अकाउंटहोल्डर्स के लिए नॉमिनी रखना अनिवार्य कर दिया है. यदि आप 31 मार्च तक अपने शेयर मार्केट खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ पाए तो इसके बाद आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा जिसे वापस एक्टिव करके के लिए आपको बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे

Demat या Trading Account में Nominee को जोड़ने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है, इसके आगे बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि SEBI ने इसे पहले ही एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया था. पहले इस काम के लिए SEBI ने 31 मार्च 2022 की तारिख तय की थी.

नॉमिनी न जोड़ने पर फ्रीज होगा डीमैट खाता

SEBI ने जुलाई 2021 में ही ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटहोल्डर्स को नॉमिनेशन का विकल्प प्रदान करने के लिए कहा था. जो पहले से नॉमिनी जोड़ चुके हैं उन्हें ये करने की जरूरत नहीं। जिन लोगों ने अभी तक नॉमिनेशन डिटेल्स सबमिट नहीं की हैं और वे अपना नॉमिनेशन सबमिट करना चाहते हैं या नामांकन से बाहर होना चाहते हैं, उन्हें भी ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है.

Demat में Nominee कैसे जोड़ें

  • सबसे पहले डीमैट अकाउंट में लॉग इन करें.
  • Profile segment पर जाकर 'My nominees' पर जाएं
  • add nominee या 'opt-out' चुनें.
  • डिटेल्स भरें और नॉमिनी व्यक्ति का एक आईडी प्रूफ अपलोड करें
  • नॉमिनी शेयर को प्रतिशत में दर्ज करें
  • आधार ओटीपी के साथ डॉक्यूमेंट पर ई-सिग्नेचर करें. नॉमिनी व्यक्ति के डिटेल्स प्रोसेस की जाएगी.
Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story