अगर ये जानवर छींक दे तो इसका मतलब जान कांप उठेगी आपकी रूह, जानिए!
नई दिल्ली: मनुष्य हो या जानवर सभी की छींक का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. वैसे हम छींक को अशुभ मानते है. वही कुछ छींक अशुभ होने के साथ-साथ शुभ भी होती है. इंसानी छींक के अलावा जानवरों भी छींक कर कोई न कोई शुभ-अशुभ संकेत जरूर देते है. चलिए आज हम आपको जानवरो की छींक के बारे में बताते है.
छींक के हैं होते है मतलब
- अगर आपके घर में बछड़ा है अगर वो छींक दे तो इसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है की आपको पैसा मिलने वाला है और आपको सफलता मिलना तय है.
- यदि हाथी छींक देते तो आप मालामाल होने वाले है. साथ ही आने वाला समय आपके लिए बेहतर परिणाम देने वाला है.
- बता दे की श्मशान घाट में यदि लोग दुखी होकर रो रहे है और अचानक कोई छींक दे तो ये भी शुभ माना जाता है. कहा जाता है की इससे आपका दुःख दूर हो जायेगा. और घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति दूर हो जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Rewariyasat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)