बिज़नेस

यदि आपके नोट के किनारे पर बनीं है तिरछी लाइन तो पढ़े ये खबर!

यदि आपके नोट के किनारे पर बनीं है तिरछी लाइन तो पढ़े ये खबर!
x
यदि आपके पास भी 100, 200, 500 और 2000 की नोट है तो आपके लिए भी ये खबर बेहद अहम है.

नई दिल्ली: यदि आपके पास भी 100, 200, 500 और 2000 की नोट है तो आपके लिए भी ये खबर बेहद अहम है. आपकी नोट में भी तिरक्षी लाइन होती है. शायद ही आपने कभी ध्यान न दिया होगा पर आपको कैसे ध्यान देना है हम आपको बताते है. बहुत ही कम लोग जानते है की इस लकीर का मतलब क्या होता है.

ये होता है ब्‍लीड मार्क्‍स

हम जिस लकीर की बात कर रहे है उसे 'ब्‍लीड मार्क्‍स' कहा जाता है. बता दे की इसे नेत्रहीनों के लिए बनाया है. नेत्रहीन इस लकीर को छूकर बता देते है की ये कितनी की नोट है.

पता चलती है कीमत

-100 रुपये के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरे बनी होती हैं, जिसे छू कर नेत्रहीन समझ जाते हैं कि ये 100 रुपये का नोट है.

-वहीं, 200 के नोट के दोनों किनारे चार-चार लकीरे हैं और सतह ही दो-दो जीरो भी लगे हैं.

-वहीं, 500 के नोट में 5 और 2000 के नोट में दोनों तरफ 7-7 लकीरें बनाई गई हैं. इन लकीरों की मदद से ही नेत्रहीन आसानी से इस नोट को और उसकी कीमत पहचान लेते हैं.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story