IDBI Bank Privatization Update: जुलाई में सरकार आईडीबीआई बैंक का निजीकरण करने वाली है
IDBI Bank Privatization Update: केंद्र सरकार अपने विनिवेशन के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हुए अब IDBI Bank को प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी कर रही है, पिछले साल भी Central Bank और IDBI Bank Privatization की बात उठी थी जिसके बाद सरकार ने इन बैंकों को प्राइवेट हाथों में देने की कार्रवाई को रोक दी थी. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि केंद्र सरकार अगले महीने जुलाई में आईडीबीआई बैंक का निजीकरण करेगी।
केंद्र सरकार जुलाई महीने में IDBI Bank Privatization की शुरुआत कर सकती है, जुलाई के आखिरी सफ्ताह में सरकार टेंडर निकाल सकती है, इसके बाद जो सबसे ज़्यादा बोली लगाएगा उसे IDBI का उतने ही हिस्से का मालिक बना दिया जाएगा। और इसके बदले मिलने वाली रकम सरकार की झोली में चली जाएगी।
IDBI बैंक में सरकार की कितनी हिस्सेदारी है
IDBI Bank Government Share: IDBI Bank में मुख्य रूप से LIC और केंद्र सरकार का हिस्सा है, IDBI बैंक में 45.48% हिस्सा सरकार का है, जबकि 49.24% हिस्सा LIC का है. अब सरकार अपना पूरा शेयर बेच देगी या कुछ शेयर यह तभी मालूम होगा जब आईडीबीआई बैंक निजीकरण के लिए टेंडरिंग शुरू होगी।
सरकार आगे और भी हिस्सेदारी बेचने वाली है
केंद्र सरकार अपने विनिवेशन के लक्ष्य को लेकर काफी संजीदा है, और इसी क्रम में IDBI के बाद अन्य सरकारी कंपनियों को बेचने की कार्रवाई की जाएगी, जिसमे शिपिंग कॉर्प, कॉनकॉर, विजाग स्टील, समेत कई कंपनियां शामिल हैं. सरकार इस वित्त वर्ष में अबतक विनिवेशन से 24 हज़ार करोड़ रुपए कमा चुकी है, जिसमे से 21500 करोड़ रुपए LIC के 3.5% हिस्सेदारी बेचने से हुई है।