बिज़नेस

इन 5 बैंकों के क्रेडिट कार्ड में मिल रहा है धांसू कैशबैक, फेस्टिव सीजन में उठाएं फायदा

Credit Credit Card Tips
x
फेस्टिव सीजन में कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) धांसू कैशबैक ऑफर दे रहें हैं. इनका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए.

बैंक अपने कस्टमर्स के लिए हमेशा लुभावने ऑफर्स लेकर आते हैं. खासकर कि फेस्टिव सीजन में. इस बार भी फेस्टिव सीजन में कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स के लिए धांसू कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) लेकर आए हैं. जिनमें मुख्य रूप से HDFC Credit Card, ICICI Bank Credit Card, Axis Bank Credit Card, HSBC Credit Card शामिल हैं. जिनका आपको फायदा उठाना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड आपकी शॉपिंग से लेकर ट्रेवलिंग तक हर जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छा साधन है. आपके उपयोग पर इसकी लिमिट निर्भर करती है. अगर आप इसका अच्छा ख़ासा उपयोग करते हैं और समय पर इसकी पेमेंट कर अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा करते है तो संबंधित बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ाती रहती है.

इन दिनों क्रेडिट कार्ड (Credit Card) काफी लोकप्रिय हो रहा है और क्रेडिट कार्ड्स के साथ कैशबैक भी. हर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए लुभावने ऑफर के तौर पर कैशबैक (Credit Card Cashback) या पॉइंट्स (Credit Card Points) देती रहती है. जिससे क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स (Credit Card Users) को काफी फायदा भी होता है और वे इसका जमकर इस्तेमाल भी करते हैं. आज हैं आपको मार्केट में अवेलेबल कुछ ऐसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स (Bank Credit Cards) के बारे में बताने जा रहें हैं, जो अच्छा ख़ासा कैशबैक ऑफर फेस्टिव सीजन के दौरान दे रहें हैं.

HDFC Millenia Credit Card Cashback offer

एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card) के जरिए अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), BookMyShow, Cult.fit, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किए जाने वाले स्पेंड पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इसके अलावा फ्यूल को छोड़कर अन्स सभी खर्चों पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है.

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Cashback offer

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) के जरिए अमेजन ऐप या वेबसाइट पर खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं.

Flipkart Axis Bank Credit Card Cashback offer

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) के जरिए फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की जाने वाली खरीद के लिए 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के जरिए PVR, Uber, Swiggy, Cure.Fit, Tata Sky आदि पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिलता है जबकि अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट्स करने पर 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.

Axis ACE Credit Card Cashback offer

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (ACE Credit Card) के जरिए गूगल पे पर होने वाले रिचार्ज और बिल पेमेंट पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. बिग बॉस्केट और ग्रोफर्स पर की जाने वाली खरीद पर 5 फीसदी जबकि स्विगी, जोमैटो और ओला पर 4 फीसदी और दूसरे सभी खर्चो पर 2 फीसदी कैशबैक मिलता है.

HSBC Cashback Credit Card Cashback offer

एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड (HSBC Cashback Credit Card) के जरिए सभी ऑनलाइन खर्चों पर (वॉलेट रिलोड छोड़कर) 1.5 फीसदी का जबकि दूसरे तरह के खर्चो पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इसके अलावा आप कुछ लिस्टेंड मर्चेंट पर ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी कैशबैक मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फ्री 750 रुपये है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story