How To Order PVC Aadhaar Card: ऑनलाइन प्लास्टिक वाला PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर करें
How To Order PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के नागरिक होने के प्रमाण पत्र होने के अलावा कई कामों में इस्तेमाल होता है, अगर ज़रूरत के वक़्त आधार ना हो तो बहुत से काम रुक जाते हैं. कई लोग प्लास्टिक PVC वाले आधार कार्ड को बाजारमें कम्प्यूटर कैफे की दुकान से बनवा लेते हैं, लेकिन वो वैद्य नहीं होते
UDIAI ने यह साफ़ कहा है कि बाजार में बनने वाले PVC आधार या उसकी फोटोकॉपी मान्य नहीं होती है, अगर आपको एक प्रमाणित आधार कार्ड चाहिए है तो इसके लिए आपको UDIAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर PVC आधार कार्ड आर्डर करना होगा
PVC आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे आर्डर करें (PVC Aadhaar Card Order Process)
इसके लिए हम आपको पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए स्टेप बाए स्टेप प्रोसेस बताते हैं, (PVC Aadhaar Card Ordering Process Step By Step)
- गूगल में MyAadhaar लिंखें, UDIAI की वेबसाइट खुल जाएगी, उसमे क्लिक कर दें
- अब जो-जो जानकारी मांगी जाए उसे भर दें, जैसे आधार कार्ड का नंबर, नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अदि,
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर में एक OTP आएगा उसे दर्ज कर दें
- अब आपके सामने अपडेट आधार और Order PVC Aadhaar card का ऑप्शन आएगा, उसमे क्लिक करें
- अब आपको इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, इसमें COD का विकल्प नहीं होता है
- इसके लिए पेमेंट का ऑप्शन चुनें, फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर UPI पेमेंट जिसमे आपका मन हो चुन लें. डेबिट कार्ड के ऑप्शन में आपको कार्ड डिटेल्स देनी होगीं, और UPI से पेमेंट करने के लिए आपको UIP ID देनी होगी।
- इसके बाद आप 50 रुपए जो की निर्धारित राशि है उसकी पेमेंट कर दें. इसके बाद आप इसकी रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बस आपका काम हो गया, अब अगले एक सप्ताह के अंदर आपको आपका PVC वाला आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के ज़रिये घर में डिलेवर कर दिया जाएगा।