बिज़नेस

Whatsapp से ऐसे करें UPI पेमेंट, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी

Manoj Shukla
16 Sept 2021 3:35 PM IST
How to make UPI payment from Whatsapp, know step by step complete information
x
सोशल मीडिया ऐप Whatsapp अब UPI पेमेंट का भी आप्शन देता है। जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया मैसेंजर ऐप Whatsapp कुछ समय पहले पेमेंट फीचर्स को ऐड किया। इस सुविधा के तहत देशभर के यूजर अब ऑन लाइन पेमेंट कर सकते हैं। वाट्सएप ने इस फीचर्स को नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ शुरू किया है। वॉट्सएप के इस फीचर्स को उपयोग करने के लिए यूजर के पास डेबिट कार्ड होना चाहिए। पेमेंट की यह प्रक्रिया मैंसेंजर एप ने 10 भाषाओं में उपलब्ध कराया है। ऐसे में चलिए जानते है स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रोसेस।

यह है पैसे भेजने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले वाट्सएप को ओपेन करे।

2. फिर तीन डॉट पर क्लिक टैप करें।

3. Whatsapp पेमेंट ऑप्शन में जाएं। यहां बैंक की सूची देखें। जहां आप वहीं बैंक जोड़ सकते हैं जो उसी नम्बर से लिंक हो। जिस नम्बर का इ्रस्तेमाल आपने वाट्सएप खाता बनाने के लिए किया हो।

4. यहां आपको बैंकों की सूची दिखाई देंगी। अगर आपके पास पहले से यूपीआई एकाउंट है तो उसका पिन मांगेगा और आगे की प्रोसेस करेगा। आगे आपको डेबिट कार्ड का अंतिम 6 अंक डालना होगा। इसके बाद सर्मािप्त की तिथि डालकर डेबिट कार्ड को सत्यापित करें। जिसके बाद सेटअप पूरा हो जाएगा।

ऐसे करें पेमेंट सेंड

Whatsapp से पेमेंट भेजने के लिए उस व्यक्ति का चैट खोले। अटैचमेंट ऑइकॉन पर जाएं। इसके बाद पैसा दर्ज करें और पिन डालने के बाद सेंड पर टैप करें। आपका पैसा सेंड हो जाएगा।

क्यूआर कोड के जरिए भुगतान

पेमेंट भेजने के विकल्प टैप करें।

नई पेमेंट पर जाएं।

क्यूआर कोड चुनें, प्राप्तकर्ता के क्यूआर कोड को ऊपर खींचें और स्कैन करें।

नया भुगतान टैप करें, भुगतान करने के लिए पैसा दर्ज करें।

पिन दर्ज करके भुगतान करें।

बताते चले कि Whatsapp द्वारा इस पेमेंट सिस्टम को सुरक्षा एवं गोपनीयता सिद्धांतों के साथ मजबूती से सेट एवं डिज़ाइन किया गया है। जिसमें प्रत्येक पेमेंट के लिए एक पर्सनल पिन दर्ज करने की आवश्यकता होती है।

Next Story