Voter ID Se Aadhaar Card Link Kaise Kare? फटाफट जाने
Voter ID Se Aadhaar Card Link Kaise Kare, Voter ID Se Aadhaar Card Kaise Link Kare, Voter ID Se Aadhaar Card Link Karne Ka Tarika: केंद्र सरकार की तरफ से अक्सर लोगो को बताया जाता है की वोटर कार्ड और आधार को लिंक करवाना बेहद अनिवार्य है. जैसा की आप लोग जानते है की आधार कार्ड अब हमारे लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है. ऐसे में आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक करने की पहले तारीख 1 अप्रैल, 2023 थी. जिसे अब बढ़ाकर सरकार ने 31 मार्च, 2024 कर दिया है. घर बैठे आप आसनी से कैसे आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक (Aadhaar-Voter ID Link) कर सकते है. इसकी प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे है.
Voter ID Se Aadhaar Card Online Kaise Link Kare, Voter ID Se Aadhaar Card Online Link Kare, Voter ID Aadhaar Card Link Online, Voter ID Aadhaar Card Link Online In Hindi
-वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
-वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें. यहां आपको रजिस्टर एज़ न्यू यूजर का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने को कहा जाएगा और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
-यहां आपको मांगी गई सारी डिटेल्स भरनी होगी. इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.सारी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमेटिक एक्नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा.
-आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हुआ है या नहीं इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर का उपयोग कर सकते हैं.
Voter ID Se Aadhaar Card Offline Kaise Link Kare, Voter ID Se Aadhaar Card Offline Link Kare, Voter ID Aadhaar Card Link Offline , Voter ID Aadhaar Card Link Offline In Hindi
आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक कराने के लिए ऑफलाइन भी प्रक्रिया है. इसके लिए आपको अपने आधार और वोटर आईडी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी बीएलओ को देनी होगी. हर राज्य में बीएलओ की ओर से समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं. इस कैंप के दौरान आप बीएलओ को दस्तावेज सौंप सकते हैं. इसके बाद लिंकिंग के बारे में आपको बीएलओ की ओर से सूचना दी जाएगी.