![](/images/clear-button-white.png)
How To Download Virtual Aadhaar Card: मोबाइल में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? सॉफ्ट कॉपी हार्ड कॉपी जितने काम की
![How To Download Virtual Aadhaar Card: मोबाइल में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? सॉफ्ट कॉपी हार्ड कॉपी जितने काम की How To Download Virtual Aadhaar Card: मोबाइल में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? सॉफ्ट कॉपी हार्ड कॉपी जितने काम की](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/09/20/45181-virtual-id.webp)
Download Softcopy Of Aadhaar Card: देश डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है तो डिजिटल आधार कार्ड होना बनता है. वैसे जानकारी के लिए बता दें जो काम आप PVC आधार कार्ड का इस्तेमाल करके करते हैं वही काम आप वर्चुअल आधार कार्ड (Virtual Aadhaar Card) मतलब आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी (Aadhaar Card Soft Copy) से भी कर सकते हैं. PDF Aadhaar Card के लिए आपको कोई बहुत झमेले वाला काम नहीं करना पड़ता, आप चाहें तो खुद अपने स्मार्टफोन से आधार कार्ड की सॉफ्टकॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी कैसे डाउनलोड करें
How To Download PDF Aadhaar Card In Mobile:
मोबाइल में UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in सर्च करें
वेबसाइट खुलने के बाद My Aadhaar का ऑप्शन आएगा, जहां आप Download Aadhaar पर क्लिक कर दें
इसके बाद आपको अगले पेज पर भर Download Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा, वहीं क्लिक कर दें
अब अपने आधार नंबर और कैप्चा को फीड करें
फिर रिक्वेस्ट OTP बटन पर क्लिक कर दें।
आपके मोबाइल पर UIDAI की तरफ से एक OTP आएगा, OTP फीड कर दें
बस आपका पीडीएफ आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आपके सामने होगा
आधार डाउनलोड होने के बाद नाम के शुरुआती चार अक्षर और जन्म का साल दर्ज करके पीडीएफ फाइल ओपन करें। जैसे आपका नाम Abhijeet है तो आप Abhi और इसके आगे जन्म का साल जैसे 1994 दर्ज करके उसे फोन में सेव कर लें या स्क्रीनशॉट ले लें
PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं
UIDAI ने कहा है कि दुकान से फोटो कॉपी किया हुआ आधार मान्य नहीं होता है, अगर आप अपने डाउनलोड आधार कार्ड PDF की फोटोकॉपी करते है तो उसे वेलिड नहीं माना जाता। इसके लिए आपको PVC कार्ड की लेना पड़ेगा जो सिर्फ UDAI आपके पते में भेजता है
PVC Aadhaar Card कैसे आर्डर करना है जानने के लिए यहां क्लिक करें