बिज़नेस

How To Check LIC IPO Status In Hindi आपने भी LIC के IPO के लिए सब्स्क्राइब किया है? आइये स्टेटस चेक करें

How To Check LIC IPO Status In Hindi आपने भी LIC के IPO के लिए सब्स्क्राइब किया है? आइये स्टेटस चेक करें
x
LIC IPO स्टेटस कैसे देखें: देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO 9 मई को बंद हो चुका है. अब बारी अलॉटमेंट की है.

How To Check LIC IPO Status In Hindi: LIC IPO को इन्वेस्टर्स से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है, इश्यू वैल्यू से लगभग 3 गुना लोगों ने LIC के IPO के लिए सब्स्क्राइब किया है. अब IPO किसे मिलेगा किसे नहीं ये 12 मई को पता चल जाएगा। अगर आपने भी एलआईसी आईपीओ के लिए सब्स्क्राइब किया है तो हम आपको LIC IPO स्टेटस चेक करने की पूरी प्रोसेस आसान भाषा में समझा देते हैं. आइए देखते हैं LIC IPO News In Hindi

LIC IPO अलॉटमेंट कब होगा

LIC IPO Allotment Date: 12-13 मई को जिन लोगों ने LIC IPO के लिए सब्स्क्राइब किया है उन्हें ये पता चल जाएगा कि उन्हें LIC IPO मिला या नहीं। इसके बाद 17 मई को LIC IPO की लिसिटंग होगी।

कैसे चेक करें LIC IPO मिला या नहीं

How To Check LIC IPO Status In Hindi: 12 मई के दिन LIC IPO का अलॉटमेंट होगा इसके बाद आपको LIC के शेयर नसीब हुए या नहीं इसका पता लगाने का तरीका बड़ा आसान है. हामरे बताए स्टेप को फॉलो करिएगा सब पता चल जाएगा

LIC IPO Allotment Status Check Process In Hindi:

  • LIC IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको BSE की वेबसाइट www.bseindia.com पर जाना होगा
  • यहां आपको 'Equity' का ऑप्शन नज़र आएगा, इसी ऑप्शन को क्लिक कर दें
  • अब यहां LIC IPO दिखने लगेगा, पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको अपना PAN कार्ड नंबर डालना होगा
  • फिर गूगल पूछेगा भाई रोबोट तो नहीं हो, तो आप उसे बता दीजियेगा नहीं है रोबोट, असली इंसान है भाई
  • इसके बाद आपके सामने LIC IPO के शेयर अलॉटमेंट का पेज ओपन हो जाएगा
  • जहां आपको मालूम हो जाएगा कि आपको LIC IPO अलॉट हुआ या नहीं

LIC IPO अलॉट नहीं हुआ तो क्या करें

What to do if LIC IPO is not allotted: कुछ न करें, अब कुछ कर भी नहीं सकते। बात रही आपके सब्सक्रिप्शन के पैसों की तो वो वापस आपके खाते में या डीमेट में ट्रांसफर हो जाएगी। ये मत सोचियेगा कि अलॉट नहीं हुआ तो पैसे डूब गए.

LIC IPO के अलॉट होने के बाद क्या करें

What to do after LIC IPO is Allotted: खुश हो जाइये आप देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर होल्डर बन गए हैं. मतलब उतने ही % के मालिक हैं. अलॉटमेंट होने के बाद 16 मई तक शेयर आपके डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे

LIC IPO लिस्टिंग कब होगी

LIC IPO Listing Date: 17 मई को LIC IPO की लिसिटंग होगी। और इसी के साथ ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी ऐसा मानना है कि इश्यू प्राइज़ से दोगुने स्तर पर शेयर लिस्ट हो सकते हैं.

LIC के शेयर लिस्टिंग के बाद बेच दे या होल्ड करें

Sell ​​or hold LIC shares after listing: एक्सपर्ट्स का कहना है कि दोनों में अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. या तो आप लिस्टिंग के प्राइज़ ज़्यादा होने पर बेच कर तुंरत मुनाफा कमा सकते हैं या फिर लॉन्ग टर्म के लिए इसे होल्ड कर सकते हैं. वैसे LIC को भविष्य में बढ़ना ही है इसी लिए इसे होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Next Story