How Apply For NRI Aadhaar Card: NRI का आधार कार्ड कैसे बनता है?
Aadhaar Card For Non Residential Indians: आधार कार्ड सिर्फ भारत में रहने वाले लोगों की पहचान प्रमाण पत्र नहीं बल्कि भारत में न रहने वाले भारतीय यानी NRI के लिए भी बनता है. अगर आप एक NRI हैं तो यहां आपको 'Aadhaar Enrollment Process for NRI' की पूरी जानकारी दी जाएगी। आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि NRI का Aadhaar Card कैसे बनता है.
आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों और आपके शरीर से जुडी जानकारियां, जैसे रेटिना, फिंगर प्रिंट और फोटो के साथ मोबाइल नंबर सहित घर के अड्रेस की जरूरत होती है. भारत में आधार कार्ड होल्डर को अपने बैंक खाते, PAN नंबर के आधार की KYC करनी होती है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड काम आता है. NRIs को भी अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए तमाम प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.
NRI Aadhaar Card के लिए कैसे अप्लाई करें
How to apply for NRI Aadhaar Card: इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे भारतीय पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, फोटो, एक आईडी, स्कूल सर्टिफिकेट और NRI आवेदक का भारतीय मोबाइल नंबर होना चाहिए।
NRI Aadhaar Card Application Process
- यह काम ऑनलाइन नहीं हो सकता, इसके लिए अपने निकटनम आधार सेवा केंद्र में जाना होगा
- अपने साथ ऊपर बताए गए दस्तावेज साथ ले जाने होंगे
- यहां आपको एनरोलमेंट फॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा
- NRI आवेदक को एक डिक्लेरेशन पर भी साइन करना होगा.
- इसके बाद हाथ की उँगलियों का फिंगरप्रिंट यानी बायोमेट्रिक होगा, साथ ही एक फोटो खींची जाएगी और आंख के रेटिना को कैप्चर किया जाएगा
- NRI आवेदक की 14 डिजीट की इनरॉलमेंट ID के साथ-साथ डेट और टाइम की स्टाम्प के साथ एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिल जाएगी.
NRI बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनेगा?
- प्रक्रिया वही रहेगी बस उस बच्चे के अभिवावक या गार्डियन को अपनी सहमति लिखकर देनी होगी
- अगर बच्चे का पासपार्ट न हो तो पैरेंट्स का पासपोर्ट इस्तेमाल होगा
5 से 18 साल के NRI का पासपोर्ट कैसे बनता है
- इसके लिए भी पैरेंट्स को अपना ID प्रूफ देना होगा, जैसे पासपोर्ट और उनका खुद का आधार नंबर
- अगर आवेदक के पास खुद का पासपोर्ट नहीं है तो एक वेलिड प्रूफ ID जैसे स्कूल का सर्टिफिकेट जमा करना होगा।