PM Cares Fund में कितना पैसा है, कहां से आया, कितना खर्च हुआ? पूरा हिसाब जान लीजिये
PM Cares Fund Details: पीएम केयर्स फंड में कितना पैसा जमा है? पीएम केयर्स फंड में पैसा कहां से आया? पीएम केयर्स फंड कहां खर्च हुआ? यही सवाल विपक्ष केंद्र सरकार से लगातार पूछता रहा है. और ऐसे भी आरोप लगाए कि केंद्र सरकार इसी लिए पीएम रिलीफ फंड की जानकारी डिस्क्लोज नहीं कर रही है क्योंकी उस अमाउंट को हजम कर लिया गया है. सरकार भी ठहरी सख्त, कांग्रेस के मांगने पर पीएम केयर्स फंड ने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन अब पूरा हिसाब-किताब जनता के सामने आ गया है.
पीएम केयर्स फंड में विदेशों से कितना पैसा जमा हुआ
How much money was deposited from abroad in PM Cares Fund: पता चला है कि PM Cares Fund में बीते तीन साल में विदेश से 535.44 करोड़ रुपए डाले गए हैं. जिसपर 24.85 करोड़ रुपए ब्याज बना. 2020-21 के दौरान PM Cares Fund में विदेशों से करीब 500 करोड़ रुपए आए.
पीएम केयर्स फंड में कहां से कितना पैसा आया
Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार नीचे दी गई जानकरी PM Cares Fund के रसीद और भुगतान खाते के ऑफिशियल रिकॉर्ड से ली गई है.
- वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 40 लाख रुपये का विदेशी फंड मिला
- वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 494.92 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिला
- वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 40.12 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिला
तीन सालों में यानी 2019-2020, 2020-2021 और 2021-2022 में पीएम केयर्स फंड में कुल 12,691.82 करोड़ रुपये जमा हुए. और खर्च होने के बाद 31 मार्च 2022 तक खाते में 5,415.65 करोड़ रुपये बचे थे.
पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां खर्च हुआ
रिपोर्ट के अनुसार सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, वेलफेयर और 500 बेड वाले दो अस्थाई कोविड हॉस्पिटल बनाने में पैसे खर्च किए गए. इसके अलावा जमा रकम का बड़ा हिस्सा 162 मेडिकल हॉस्पिटल ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने, Covid-19 के लिए वैक्सीन खरीदने और अन्य कोविड संबंधी चीज़ों और सुविधाओं में खर्च किए गए हैं.
पीएम केयर्स फंड में कितना पैसा जमा है
रिपोर्ट्स के अनुसार जितना 31 मार्च 2022 में पीएम केयर्स फंड के बैंक खाते में 5,415.65 करोड़ रुपये बचे थे.