बिज़नेस

भारत सरकार टोल टैक्स से कितना कमाती है? जानकर बुद्धि खुल जाएगी

भारत सरकार टोल टैक्स से कितना कमाती है? जानकर बुद्धि खुल जाएगी
x
How much Government of India earn from toll tax: फ़ास्ट टैग आने के बाद Toll Tax की कमाई दोगुनी हो गई

टोल टैक्स से सरकार की कमाई: टोल नाकों में जब से Fast Tag लगा है उसके बाद तो सरकार की चांदी हो गई है. टोल टैक्स से होने वाली कमाई दोगुनी हो गई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो 1 जनवरी से लेकर 19 जून तक सरकार ने इन 6 महीनों में Fast Tag से 28,180 करोड़ रुपए कमाए हैं. 2021 से 2022 के बीच फ़ास्ट टैग से होने वाली कमाई 46% तक बढ़ी है. ये 34,778 करोड़ रुपए से बढ़कर 50,866 करोड़ रुपए हो गई है

टोल टैक्स से होने वाली कमाई

बीते 5 सालों में यानी 2017 से लेकर 2022 के बीच Fast Tag Collection दोगुना से भी ज्यादा हो गया है. 2017 में टोल टैक्स से होने वाली कमाई सिर्फ 22,820 करोड़ रुपए थी और अब 50,855 करोड़ रुपए हो गई है.

देश की कितनी गाड़ियों में फ़ास्ट टैग है

NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार मई 2023 तक देश में 7.06 करोड़ गाड़ियों में Fast Tag लग चुके हैं. 2019 के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी. इसके पहले तक सिर्फ 1.70 करोड़ गाड़ियों पर ही फ़ास्ट टैग थे. यानी इन तीन सालों में 300% की वृद्धि हुई है.

भारत में सबसे ज्यादा फ़ास्ट टैग टोल प्लाजा कहां हैं

भारत में सबसे ज्यादा Fast Tag Toll Plaza मध्य प्रदेश में हैं. यहां इनकी संख्या 143 हो गई है. वहीं दूसरे नंबर पर 144 फ़ास्ट टैग टोल प्लाजा के साथ यूपी है. सबसे कम दिल्ली में हैं जहां सिर्फ एक फ़ास्ट टैग टोल प्लाजा है.

Next Story