Home Loan: अब बनाओ अपने सपनों का घर, इन बैंको ने होम लोन का ब्याज कम कर दिया है
त्योहारी सीज़न में कई लोग अपने सपनों का घर खरीदते हैं तो नए घर को बनाने की शुरुआत करते हैं। आज के ज़माने में घर खरीदना आम आदमी की सेविंग्स से बहार है इसी लिए बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन देते हैं ताकि लोग अपना घर भी बनवा सकें और बैंक को किश्त के रूप में उधार लिए पैसे लौटा सकें। फेस्टिव सीज़न में बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए ऑफर दिया है जिसमे होम लोन की ब्याज दर को कम कर दिया है। अगर आप भी नया घर लेने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बड़ा काम आने वाला है।
HSBC दे रहा सबसे सस्ता लोन
HSBC बैंक में अपने होम लोन प्रोडक्ट्स में ब्याज दर सबसे कम कर दी है ,ब्रिटेन का ये बैंक अपने ग्राहकों को 6 .45 % वार्षिक दर से होम लोन बाँट रहा है लेकिन इसके लिए बैंक अपनी सिक्योरिटी के लिए आपकी संपत्ति में से कुछ गिरवी रखने के बदले लोन देगा इतना ही नहीं HSBC किसी दूसरे बैंक के लोन को ट्रांसफर कराने वाले ग्राहक को भी ऑफर देगा। HSBC का होम लोन ब्याज डर देश के सभी बैंकों की तुलना में सबसे कम है।
30 करोड़ रुपए तक का मिल जाएगा लोन
HSBC का नया लोन 6 .70% की डर से उपलभ्ध कराता है इस ब्याज डर पर बैंक 30 करोड़ रूपए तक का लोन अपने ग्राहकों को देगा। जो देश के बाकि बैंकों के ही बराबर ही है लेकिन HSBC ने कहा है की फेस्टिव ऑफर के तहत वो अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर तक लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ़ कर देगा।
YES बैंक ने भी ब्याज दर घटा दी है
YES बैंक ने भी फेस्टिव ऑफर दिया है जिसमे बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दर में कमी की है। इस बैंक से ग्राहक 6 .70% के हिसाब से लोन ले सकते हैं जबकि वर्किंग वीमेन के लिए बैंक बैंक 6 .65 % पर लोन ऑफर कर रहा है। कुछ दिन पहले KOTAK बैंक ने भी अपना ब्याज डर 6.50 % कर दिया है। वहीं SBI और HDFC ने अपनी ब्याज दर पहले ही कम कर दी थी।