Highest Salaried Indian CEO: HCL Tech के सीईओ Vijay Kumar की सैलरी जानकर आपका सिर चकरा जाएगा
Highest Salaried Indian CEO: किसी कंपनी का CEO होना मतलब उस कंपनी के मालिक जितना औदा रखने जैसा होता है, जो काम कंपनी के फाउंडर नहीं कर पाते उसके लिए उन्हें एक Chief Executive Officer की जरूरत होती है. दुनियाभर के Tech और IT कंपनियों के पास सबसे ज़्यादा पैसा है और इन कंपनियों के सीईओ को इतनी सैलरी मिलती है कि जिसे पाकर एक साधारण आदमी पागल हो जाए.
आज हम आपको सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय कंपनियों के सीईओ (High Paid CEO's Of Indian Companies) के बारे में बताने वाले हैं.
सबसे ज़्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ
एचसीएल टेक के सीईओ की सैलरी
HCL Tech CEO Vijay Kumar Salary: HLC Tech के CEO का नाम विजय कुमार है (HCL Tech CEO Vijay Kumar) है. कंपनी ने हाल ही में अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी की है जिसमे बताया गया है कि कंपनी ने पिछले साल CEO Vijay Kumar को 123.13 करोड़ रुपए की सैलरी दी है. इसी के साथ विजय कुमार भारत में सबसे ज़्यादा सैलरी लेने वाले CEO बन गए हैं. HLC America Inc. ने उन्हें 16.52 मिलियन डॉलर का लॉन्ग टर्म इंसेंटिव दिया है.
वैसे विजय कुमार की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपए है. इसके साथ 2 मिलियन डॉलर सेकेण्ड पे से दी जाती है. मतलब उनकी नेट सैलरी 16.52 करोड़ होती है.
HCL में जब कोई अधिकारी निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेता है तो उसे LTI मिलता है. HCL के अनुसार विजय कुमार की सैलरी में LTI 12.50 मिलियन डॉलर को ऐड करके उनकी टोटल सैलरी 16.52 मिलियन डॉलर की हो जाती है 12.5 मिलियन डॉलर LTI के अलावा वित्तय वर्ष में उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ. अगर विजय कुमार की सैलरी से LTI को हटा दिया जाए तो मार्च 2020 में खत्म होने वाले साल के लिए उनका कम्पंसेशन 10.27 मिलियन डॉलर मतलब 82 करोड़ रुपए का रहा था.
Wipro के सीईओ को कितनी सैलरी मिलती है
Wipro CEO Salary: Wipro के CEO का नाम Thieery Delaporte है और उन्हें कंपनी की तरफ से सालाना 10.5 मिलियन डोलर सैलरी मिलती है
इनफ़ोसिस के सीईओ की सैलरी
Infosys CEO Salary: Infosys के CEO का नाम Salil Parekh है जिन्हे कंपनी ने टोटल कम्पन्शेसन का 43% दिया था.. जिस वजह से साल 2022 में उन्हें टोटल 10.2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी.
टीसीएस के सीईओ की सैलरी
TCS CEO Salary: TCS के सीईओ का नाम Rajesh Gopinathan है जीने कम्पनी 3.3 मिलियन डॉलर की सैलरी देती है