बिज़नेस

SBI की इस स्कीम में पैसा FD करने पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कैसे उठाएं लाभ

Manoj Shukla
10 Sept 2021 9:34 PM IST
Updated: 2022-08-19 06:58:18
Highest interest is getting on FD money in this scheme of SBI, know how to avail benefits
x
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI समय-समय पर ग्राहकों के लिए लाभ की योजनाएं लांच करता रहता हैं।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़ी कारोबारी बैंक भारतीय स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक खास स्कीम लांच की है। जिसमें ग्राहक पैसा जमा करके ज्यादा ब्याजदर प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2021 है। अगर आप इस योजना के तहत अतिरिक्त ब्याज लाभ लेना चाहते हैं तो 14 सितम्बर से पहले खाता खुलवाकर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप सुरक्षित निवेश के लिए FD को शानदार विकल्प मानते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। क्योंकि SBI ने स्पेशल डिपाजिट स्कीम लांच की है। बैंक द्वारा यह स्कीम 75वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर लांच की गई थी।

क्या है स्कीम

दरअसल SBI द्वारा ग्राहकों के लिए प्लेटिनम डिपॉजिट स्कीम (Platinum Deposits Skim) लांच की है। बैंक की इस योजना के तहत ग्राहक 75 दिन, 75 सप्ताह एवं 75 महीने के लिए पैसा फिक्स्ड कर सकते हैं। इस स्कीम में डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को 15 बीपीएस तक एस्क्ट्रा ब्याज सुविधा मिलेगी। जिसकी जानकारी बैंक प्रबंधन द्वारा एक ट्वीट करके दी गई है। बता दें कि यह स्कीम सीमित समय के लिए है। जिसकी आखिरी तारीख 14 सितम्बर 2021 है।



क्या है ब्याज दर

SBI द्वारा 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ऐसे ही प्लेटिनम डिपॉजिट (Platinum Deposits Skim) पर 3.95 फीसदी ब्याज देने की बात कही गई है। इसी तरह ग्राहक को 525 दिनों की अवधि के लिए 5 फीसदी ब्याज दर दे रह है। जबकि प्लैटिनम पर 5.10 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। ठीक ऐसे ही 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.40 फीसदी की जगह 5.55 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

सीनियर सिटीजन की ब्याज दरें

अगर बैंक की इस स्कीम में कोई सीनियर सिटीजन निवेश करता हैं तो 75 दिन के निवेश पर 4.40 फीसदी ब्याज की जगह 4.45 फीसदी ब्याज दी जाएगी। इसी तरह 525 दिनों के लिए 5.50 फीसदी की जगह 5.60 फीसदी की ब्याज एवं 2250 दिन के 6.20 फीसदी ब्याज देने बात कही गई है।

क्या है स्कीम में खास

इस स्कीम में अगर ग्राहक निवेश करता हैं तो उन्हें ज्यादा ब्याज दर मिलता है। इसके अलावा कई और फायदें भी मिलते हैं। तो चलिए इस स्कीम के बारे में जानते हैं। SBI की प्लेटिनम एफडी (Platinum Deposits Skim) पर ग्राहकों को मंथली और तिमाही आधार पर पेमेंट किया जाता है। इसके साथ ही स्पेशल टर्म डिपॉजिट में ग्राहकों को मैच्योरिटी पर ब्याज का फायदा मिलता है। ब्याज की ये राशि ग्राहकों के खाते में सीधे क्रेडिट हो जाती है।

Next Story