बिज़नेस

Highest Grossing Indian Movies List: 500 से लेकर 2 हजार करोड़ तक कमाने वाली भारतीय फिल्में, देखें...

Highest Grossing Indian Movies List: 500 से लेकर 2 हजार करोड़ तक कमाने वाली भारतीय फिल्में, देखें...
x
Highest Grossing Indian Movies: आज हम आपको उन भारतीय फिल्मों के बारे में बताने जा रहें हैं जो 500 करोड़ से लेकर 2 हजार करोड़ तक बॉक्स ऑफिस में कमाते हुए Highest Grossing Movies बन चुकी हैं.

Highest Grossing Indian Movies List: बॉलीवुड हो या साउथ इंडिया मूवी, भारतीय फिल्मों को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. इसलिए भारत में बनी फिल्में अपने देश के साथ ही दुनिया भर के कई देशों में देखी जाती हैं. आज हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखा रहें हैं, जो बॉक्स ऑफिस में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में (Top Highest Grossing Indian Movies List) हैं, जिनकी कमाई 500 करोड़ से लेकर 2 हजार करोड़ तक है.

Worldwide Highest Grossing Indian Movies की लिस्ट में आमिर खान से लेकर रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण तक की फिल्में शामिल हैं.

Top Highest Grossing Indian Movies List (Worldwide)

  1. Dangal
  2. Baahubali 2 'The Conclusion'
  3. Bajrangi Bhaijaan
  4. Secret Superstar
  5. PK
  6. 2.0
  7. Baahubali 'The Beginning'
  8. Sultan
  9. Sanju
  10. Padmaavat


Dangal (2016), Earnings - ₹2,024 crore (US$287 million)


1. दंगल (2016), कमाई - ₹2,024 करोड़ (US$287 million)

2016 में रिलीज हुई Aamir Khan Productions की 'दंगल' फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. ₹70 करोड़ की बजट वाली आमिर खान की Dangal फिल्म ने वर्ल्डवाइड ₹2,024 करोड़ की कमाई की है. 2 हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने के मामले में भी यह पहली भारतीय हिंदी फिल्म है.


Baahubali 2: The Conclusion (2017), Earnings - ₹1,810 Crore (US$257 Million)


2. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017), कमाई - ₹1,810 करोड़ (US$257 मिलियन)

2017 में रिलीज हुई S S Rajamouli की फिल्म बाहुबली 2 द कन्क्लूजन (Baahubali 2: The Conclusion) ने भी जमकर कमाई की है. साउथ इंडियन फिल्म Baahubali 2: The Conclusion को दुनियाभर के लोगों का काफी प्यार मिला है, इस वजह से ₹1,810 करोड़ (US$257 मिलियन) की कमाई कर यह फिल्म Top Highest Grossing Indian Movies की List में दूसरे स्थान पर है.


Bajrangi Bhaijaan (2015), Earnings - ₹969.06 Crore (US$150 Million)


3. बजरंगी भाईजान (2015), कमाई - ₹969.06 करोड़ (US$150 मिलियन)

सलमान खान के फैन पूरी दुनिया में हैं, उन्हें उन फैंस का भरपूर प्यार भी मिलता है. इसी वजह से ₹969.06 करोड़ (US$150 मिलियन) की कमाई करने के साथ 2015 में बॉक्स ऑफिस में रिलीज़ हुई बजरंगी भाईजान Top Highest Grossing Indian Movies की List में तीसरे स्थान पर है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर कबीर खान ने किया था.


Secret Superstar (2017), Earnings - ₹966.86 crore (US$154 million)


4. सीक्रेट सुपरस्टार (2017), कमाई - ₹966.86 करोड़ (US$154 मिलियन)

Top Highest Grossing Indian Movies की कमाई के मामले में आमिर खान का बॉक्स ऑफिस में बोलबाला है. 2017 में आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'Secret Superstar' को दुनियाभर के लोगों ने काफी पसंद किया है. सीक्रेट सुपरस्टार ने वर्ल्डवाइड ₹966.86 करोड़ (US$154 मिलियन) की कमाई की है, इस फिल्म का बजट 15 करोड़ बताया जा रहा है.


PK (2014), Earnings - ₹832 crore (US$120 million)


5. पीके (2014), कमाई - ₹832 करोड़ (US$120 million)

एक बार फिर आमिर खान की फिल्म ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. 2014 में रिलीज़ हुई आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर पीके ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. PK ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में कुल ₹832 करोड़ (US$120 million) की कमाई की है.


2.0 (2018), Earnings - ₹800 crore (US$114 million)


6. 2.0 (2018), कमाई - ₹800 करोड़ (US$114 मिलियन)

फिल्मों के अंधाधुंध चलने की बात हो और थलाइवा रजनीकांत लिस्ट में न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 2.0 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में ₹800 करोड़ (US$114 मिलियन) की कमाई की है. तमिल की इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया था.


Baahubali 'The Beginning' (2015), ₹650 crore (US$101 million)


7. बाहुबली 'द बिगिनिंग' (2015), ₹650 करोड़ (US$101 मिलियन)

बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा? इसकी जानकारी के लिए बाहुबली के प्रशंसकों ने बाहुबली 2 की कमाई ₹1,810 करोड़ करा दी. लेकिन बाहुबली और कटप्पा की केमिस्ट्री की शुरुआत 2015 में रिलीज़ हुए S S Rajamouli की फिल्म बाहुबली 'द बिगिनिंग' से हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ₹650 करोड़ यानी US$101 मिलियन की कमाई की थी.


Sultan (2016), Earnings - ₹623.33 crore (US$89 million)


8. सुल्तान (2016), कमाई - ₹623.33 crore (US$89 million)

2016 में रिलीज़ हुई यश राज प्रोडक्शन की फिल्म सुल्तान भी इस लिस्ट में शामिल है. सलमान खान स्टारर सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस में जमकर कमाई की थी. इस फिल्म को दुनियाभर के लोगों ने पसंद किया है और फिल्म की कुल कमाई ₹623.33 crore (US$89 million) हुई है.


Sanju (2018), Earnings - ₹586.85 Cr (US$83.34 मिलियन)


9. संजू (2018), कमाई - ₹586.85 करोड़ (US$83.34 मिलियन)

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोग्राफी पर 2018 में बनी फिल्म 'संजू' भी Top Highest Grossing Indian Movies की लिस्ट में 9वें स्थान पर है. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार 'रणबीर कपूर' ने निभाया था और फिल्म में वे हूबहू संजय दत्त की तरह अदाकारी करते हुए नजर आए थें. फिल्म को दुनियाभर के लोगों ने काफी पसंद किया था. संजू ने ₹586.85 करोड़ (US$83.34 मिलियन) की कमाई की.


Padmaavat (2018), Earnings - ₹585 crore (US$83 million)


10. पद्मावत (2018), कमाई - ₹585 करोड़ (US$83 मिलियन)

हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने भी Top Highest Grossing Indian Movies की लिस्ट में जगह बनाई है. 2018 में रिलीज़ हुई पद्मावत का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ₹585 करोड़ (US$83 मिलियन) रहा. इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह हैं. रणवीर और दीपिका की अदाकारी ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए.

Next Story