अच्छी खबर: Hero Motocorp दे रहा है आसान किस्तों में बाइक खरीदने का मौका, 7500 रूपए कैशबैक के साथ ये ख़ास ऑफर मिल रहा
Hero Motocorp Offers
नई दिल्ली. बाइक खरीदने का मन बना रहें हैं तो देश की जानी मानी मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) त्योहारी सीजन (Festive Season) में कुछ ख़ास ऑफर लेकर आई है. कंपनी की बाइक्स लेने पर क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड्स (Debit Card) पर पांच फीसदी तक कैशबैक (5% Cashback Offer) भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 7500 रुपए तक के तत्काल फायदे मिल सकते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) त्योहारी सीजन (Festive Season) में कस्टमर्स को लुभाने के लिए कुछ ख़ास ऑफर पेश कर रही है. जिसके तहत आपको बाइक की खरीदी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही देश की सबसे अच्छी मोटरसाइकिल कंपनी की बाइक खरीदने का मौका और भरोसा भी मिल रहा है.
कस्टमर्स के लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) आकर्षक और सुविधाजनक फाइनेंस ऑफर (Finance Offer) मुहैया करा रही है. इनमें आसान किस्त स्कीम (Easy EMI Scheme) से लेकर किसान ईएमआई योजना (Kisan EMI Scheme) शामिल है. रोचक बात है कि खरीदारों को इस दौरान 7500 रुपए तक की तत्काल छूट मिल सकती है. हीरो मोटोकॉर्प के फाइनेंस ऑप्शंस में किसान किस्त स्कीम, आसान किस्त स्कीम, नो हाइपोथेटिकल स्कीम, आधार आधारित फाइनेंस स्कीम, कैश स्कीम में किस्त और जीरो प्रोसेसिंग फीस स्कीम शामिल है.
इस बारे में टोल-फ्री नंबर 1800 266 0018 पर कॉल कर आप अधिक जानकारी जुटा सकते हैं या हीरो मोटोकॉर्प की साइट पर अपने डिटेल्स (नाम, नंबर, राज्य, शहर और बाइक मॉडल आदि) देकर इस संदर्भ में कॉलबैक पर जानकारी पा सकते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) त्योहारी सीजन (Festive Season) में कस्टमर 12,500 रूपए तक के लाभ हासिल कर सकते हैं. क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड्स (Debit Card) से खरीदी करने पर पांच फीसदी तक कैशबैक (5% Cashback Offer) भी दिया जा रहा है. बिना किसी शुल्क के किस्त की शुरुआत 1899 रुपए से होती है. इनकम प्रूफ (आय का प्रमाण) के साथ नो डाउन पेमेंट (No Down Payment) वाली स्थिति में यह रकम 6999 रुपए (सबसे कम डाउन पेमेंट) से चालू हो जाती है.
क्या है ब्याज दर
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने स्कूटर की खरीदी पर फिलहाल 5.55 % ब्याज दर (Interest Rate) निर्धारित किया है, जबकि मोटरसाइकिल की खरीदी पर ब्याज दर 6.99 प्रतिशत है. अगर आप पुरानी बाइक को एक्सचेंज कराने का प्लान कर रहें हैं तो कंपनी आपको 5 हजार रूपए की एक्सचेंज वैल्यू देती है. वहीं 2100 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रही है.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 5% का कैशबैक
इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कुछ सिलेक्टेड बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 5 % तक का एडिशनल कैशबैक भी दे रही है. जिसके तहत आपको 7500 रूपए तक के फायदे मिल सकते हैं. इनमें ये बैंक शामिल हैं.
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- Standard Chartered
- Federal Bank