बिज़नेस

Hero Festive Offer: सिर्फ 6,999 रुपये देकर घर लाए बाइक्स और स्कूटर्स

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
17 Oct 2021 5:02 AM
Updated: 17 Oct 2021 5:52 AM
Hero Festive Offer: सिर्फ 6,999 रुपये देकर घर लाए बाइक्स और स्कूटर्स
x

hero festive offer

Hero MotoCorp कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दे दी है.

नई दिल्ली. इन दिनों त्योहारी सीजन शुरू हो चूका है इस बीच देश की सबसे बड़ी Hero MotoCorp कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दे दी है.अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही ख़ास ऑफर लाई है. Hero MotoCorp कंपनी ग्राहकों को स्कूटरों और बाइक की पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. बता दे की इस ऑफर का फायदा Hero Splendor + रेंज से लेकर Maestro स्कूटर तक सभी वाहन ग्राहक उठा सकते है.

चलिए बताते है आपको ऑफर की पूरी जानकारी

बताते चले की फाइनैन्स के तहत अब ग्राहक 5.55% की दर से वाहनों को फाइनेंस करा सकते हैं. यही नहीं ग्राहक 6,999 रुपये के डाउन पेमेंट देकर नई बाइक या स्कूटर घर ले जा सकते है. इस तरह आपको पूरे 12,500 रुपये तक की बचत मिल सकती है.

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राहक वाहनों की खरीद पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी/एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं, इतना ही नहीं ग्राहकों को 2,100 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिलेगा. यदि ग्राहक कार्ड देकर पेमेंट करते हैं तो इस पर उन्हे 7,500 रुपये तक का ऑफर भी मिल सकता है.

कंपनी ने बताया की इस ऑफर का फायदा केवल त्योहारी सीजन तक ही मिलेगा. इसलिए इसका लाभ जल्द से जल्द सभी ग्राहक उठाये.


Next Story