बिज़नेस

HDFC Debit Card Check Update 2023: एचडीएफसी डेबिट कार्ड से ग्राहकों को मिल रहा ₹4800 का फायदा, 2.5% कैशबैक भी, फटाफट जाने बैंक का Alert

HDFC Debit Card Check Update 2023: एचडीएफसी डेबिट कार्ड से ग्राहकों को मिल रहा ₹4800 का फायदा, 2.5% कैशबैक भी, फटाफट जाने बैंक का Alert
x
HDFC Bank Millennia Debit Card: प्राइवेट सेक्टर में एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है। डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को हर वर्ष 4800 रुपए का फायदा दे रहा है।

HDFC Bank Millennia Debit Card, HDFC Debit Card Check Update 2023: प्राइवेट सेक्टर में एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है। डेबिट कार्ड मे यह सुविधा बेहतर मिल रही है। एचडीएफसी बैंक मिलेनियम डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को हर वर्ष 4800 रुपए का फायदा दे रहा है। आप अपने खाते में ले सकते हैं।

ले सकते हैं ई वॉलेट

इसके अलावा ई वॉलेट पर भी एचडीएफसी बैंक मिलेनियम डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card) बेहतर सुविधा दे रहा है। इस कार्ड के जरिए ई वॉलेट में मनी लोड करने पर एक प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। प्राइवेट बैंक के क्षेत्र में एचडीएफसी का बहुत बड़ा नाम है।

क्या है कार्ड की खासियत

बताया गया है कि मिलेनियम डेबिट कार्ड सभी ऑनलाइन स्पेड पर 2.5 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। साथ में बताया गया है कि डेबिट कार्ड के जरिए वॉलेट रीलोड करने पर 1 प्रतिशत कैशबैक पॉइंट मिलते हैं।

बताया गया है कि आप सभी कैटेगरी को मिलाकर साल भर में अधिकतम 4800 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

बताया गया है कि इस कार्ड के जरिए वर्ष में चार बार डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं।

बताया गया है ट्रांजैक्शन करने के 90 दिनों बाद कैशबैक पॉइंट प्राप्त होता है। कैशबैक पॉइंट 1 साल के अंदर रीडीम करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो 1 साल बाद आपका कैशबैक पॉइंट लेफ्ट हो जाता है।

Next Story