HDFC Bank Personal Loan In Hindi | HDFC से मिलेगा 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, ये रही FULL INFO
HDFC Bank Personal Loan In Hindi
HDFC Bank Personal Loan Details In Hindi | HDFC Bank Personal Loan 2023: HDFC देश का बड़ा प्राइवेट बैंक है. HDFC के देश में करोड़ो खातेदार है. अकाउंट से लेकर ATM तक की सभी सुविधाएं ग्राहकों को इस बैंक के द्वारा दी जा रही है. यदि आपको भी HDFC बैंक से शिक्षा, यात्रा, गृह निर्माण, विवाह, चिकित्सा व्यय या किसी अन्य वस्तु के लिए लोन चाहिए तो आपको HDFC आपको बिन गारंटी के पर्सनल लोन देता है.
HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le | HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Milega | HDFC Bank Se Personal Loan Lene Ka Tarika
आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है की HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको क्या करना होगा? गूगल में इन दिनों तेजी से सर्च हो रहा है की HDFC Bank Personal Loan कैसे प्राप्त करें, एचडीएफसी पर्सनल लोन की दर क्या है, हिंदी में एचडीएफसी बैंक ऋण कैलकुलेटर, हिंदी में कैलकुलेटर, एचडीएफसी बैंक पर्सनल लो क्या आवश्यक योग्यताएं और दस्तावेज हैं सहित आदि चीज़े.
HDFC Personal Loan: Features
-HDFC बैंक ग्राहकों को 40 लाख रुपये तक का लोन देता है. लोन की राशि लोन चुकाने की क्षमता पर निर्भर करती है.
-आपके लोन लेने की पात्रता कितनी है वो आप HDFC Personal Loan की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
-इसमें लोन लेने के लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने की ज़रुरत नहीं है.
-HDFC Bank के अगर आप खातेदार है तो आपको मिनटों में पर्सनल लोन मिलेगा. यदि आप मौजूदा ग्राहक नहीं है, तो आपको लोन मिलने में थोड़ा समय लग सकता है.
-HDFC से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं.
-HDFC से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
HDFC Bank Personal Loan Eligibility
-HDFC BANK से लोन लेने के लिए आपको हर महीने वेतन मिलनी चाहिए.
-आप डॉक्टर, CA हों या किसी निजी या सरकारी कंपनी/विभाग में काम करते हों.
-लोन लेने की आयु 21 और 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
-लोन लेने के लिए आप कम से कम दो वर्ष से नौकरी कर रहे हों.
-मौजूदा नौकरी में कम से कम एक वर्ष से हों.
-आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपये की आय होनी चाहिए।
-बड़े शहरो में आपकी मासिक आय कम से कम 20,000 रुपये होनी चाहिए.
HDFC Bank Personal Loan Documents
-पहचान पत्र (Identity proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
-पते का प्रमाण (Address Proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
-पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की पासबुक
-सैलरी स्लिप (Salary Slip) या लेटेस्ट फॉर्म 16
-डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट आप HDFC बैंक की वेबसाइट पर पा सकते हैं.
HDFC Bank Personal Loan Monthly EMI | HDFC Personal Loan Interest Rate 2023
-HDFC Bank Personal Loan की ब्याज दर बदलती रहेगी.
-साथ ही आपको processing fee और प्रीपेमेंट शुल्क भी देना होगा.
-लेटेस्ट ब्याज दर और शुल्कों के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ या बैंक शाखा में जा कर पता करें.
HDFC Personal Loan Online Apply || HDFC Bank Se Personal Loan Lene Ke Liye Online Apply Kaise Kare
-एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन देने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
-होम पेज पर जाने के बाद पर्सनल लोन ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके पश्चात आवेदन को देखकर सावधानीपूर्वक उसमें जरूरी जानकारी दर्ज करें। यह बात जरूर है की आवेदन के पश्चात पूरे आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक का पढ़कर अपलोड कर दें।
-इतना करने के पश्चात जैसे ही आपका फॉर्म बैंक में सबमिट हो जाएगा। वहां पर बैठे ऑनलाइन आवेदन देखने वाले कर्मचारी फार्म की जांच कर आपके मोबाइल नंबर पर सूचना देंगे। बैंक द्वारा बताया जाएगा कि आपका फार्म प्रोसेस में है। जैसे ही आवेदन स्वीकृत हो जाएगा बैंक आपसे संपर्क कर जानकारी एकत्र करने के बाद आपको लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।