GST Collection 2022: सरकार जीएसटी से कितना पैसा कमाती है? पिछले साल से इस बार 56% कलेक्शन बढ़ा
GST Collection 2022: देशवासियों पर GST थोपने के बाद केंद्र सरकार की कमाई दिन दोगुनी और रात चौगुनी हो रही है. सरकार को हर तरफ से पैसा मिल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल जून तक GST Collection 1.45 लाख करोड़ हुआ है जो पिछले साल के कलेक्शन से 56% ज़्यादा है. मई महीने में GST कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए था जबकि इसी साल मार्च तक यह 1.40 लाख करोड़ रुपए रहा था.
जून 2022 में टोटल GST कलेक्शन 25,306 करोड़ रुपए रहा जबकि SGST 32,406 करोड़ रुपए IGST 75,887 करोड़ रुपए और GST कंपनसेशन सेस 11,018 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं मई 2022 में CGST 25,036 करोड़, SGST 32,001 करोड़, IGST 73,345 करोड और सेस 10,502 करोड़ रुपए हुआ था। GST लागू होने के बाद यह पांचवी बार और मार्च 2022 से लागातार चौथी बार है जब GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपए के पार पंहुचा है. मतलब जब से GST लागू हुआ है हर महीने सरकार की आमदनी बढ़ रही है.
अप्रैल में सबसे ज़्यादा कलेक्शन हुआ
अप्रैल 2022 में सरकार को सबसे अधिक GST Collection हुआ. यह पहला मौका था जब GST से सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला था. अप्रैल में Gross Revenue 1,67,540 करोड़ रुपए रिकॉर्ड हुआ था जो सबसे ज़्यादा था. इसमें CGST 33,159 करोड़ SGST 41,793 करोड़, IGST 81,939 करोड़ और सेस 10,649 करोड़ रुपए था। जबकि मार्च में GST कलेक्शन 1,42,095 करोड़ रुपए था.
सबसे ज़्यादा GST किस राज्य से मिलता है
Which state gets the highest GST: GST कलेक्शन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे पहले स्थान में है. जहां पिछले साल की तुलना में 63% GST ग्रोथ हुई है. महाराष्ट्र ने इस साल 22 हज़ार 341 करोड़ रुपए टैक्स से जुटाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात 9,207 और कर्नाटक 8,845 करोड़ रुपए के साथ तीसरे नंबर पर है