SBI ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर! 30 सितम्बर तक कर ले ये काम
SBI
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank OF India) के ग्राहकों के लिए बहुत ही जरूरी खबर है. बैंक ने बताया की कई सालो से बंद पॉलिसी को अब चालू कराया जा सकता है. SBI LIFE के अनुसार आप लैप्स पॉलिसी को फिर से एक्टिवेट करा सकते है. आपको बंद पॉलिसी आपको बहुत कुछ देगी जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है.
यही नहीं बैंक ने बताया की अगर आपने प्रीमियम पेमेंट फीस नहीं भरी है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. बैंक ने बताया की इस सुविधा का लाभ आप सिर्फ 30 सितम्बर तक इ सकते है. ऐसे में आप जल्द ही इस स्कीम का फायदा उठाये .
ये है एक्टिवेट करने का तरीका
बैंक ने बताया की बंद हो चुकी पॉलिसी को एक्टिवेट कराने का मौका सिर्फ 30 सितम्बर तक है. ज्यादा जानकारी के लिए आपको इस लिंक https://mypolicy.sbilife.co.in/Campaign/RevivalQuotation.aspx में क्लिक करना होगा. जहां से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
बता दे की स्टेट बैंक की तरह भारतीय जीवन बीमा (LIC) भी ग्राहकों को पॉलिसी के रिवाइवल का मौका दिया था. जानकारी के मुताबिक एक बार फिर LIC ये सुविधा देने जा रही है.