Google Pay में ऐड होने जा रहा शानदार फीचर, जानिए!
गूगल पे
गूगल पे (Google Pay) दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी है. बता दे की गूगल पे (Google Pay) 'स्पीच टू टेक्स्ट फीचर (speech to text feature) का ऑप्शन लांच करने जा रही है. इस ऐप के जरिये यूजर्स अब अकाउंट नंबर ऐड कर सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे.
पेमेंट होगा आसान
खबर के मुताबिक, गूगल पे के वाइस प्रेसिडटेंट (प्रोडटक्ट मैनेजमेंट) अंबरीश केंघे ने से कहा कि हम पेमेंट को आसान बनाने के लिए मिशन पर है. सामान्य तौर पर, जिस तरह से हम इसके बारे में सोचते हैं, वह सभी के लिए बहुत सारे आर्थिक अवसर पैदा कर रहा है. हम भारत में डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) से खुश हैं.
बेस्ट टेक्नोलॉजी लाने पर जोर
केंघे ने कहा कि कंपनी का मुख्य ध्यान डिजिटल भुगतान को सभी के लिए अर्थपूर्ण और समावेशी बनाने के साथ-साथ अपने प्रयासों के हिस्से के रूप में इनोवेशन और सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी लाने पर केंद्रित है. कंपनी का कहना है कि Google Pay ऐप से हर साल करीब 15 बिलियन डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहे हैं.