Grahak Seva Kendra: 1 लाख रूपए खर्च कर खोले ग्राहक सेवा केंद्र, हर महीने होगी लाखो की कमाई, जानिए कैसे?
ग्राहक सेवा केंद्र
Grahak Seva Kendra: आज हर कोई रोजगार को लेकर चितिंत है। ऐसे में बेरोजगार युवा बैंक का कस्टमर सर्विस पॉइंट खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कस्टमर सर्विस पॉइंट को हिंदी में ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Seva Kendra) भी कहते हैं जहां बैंकों के कई जरूरी काम आसानी से निपटाए जाते हैं। इससे जुड़ कर आप महीने में 80 हजार से एक लाख रूपये तक कमा सकते है।
जानिए क्या है सीएसपी
रिजर्व बैंक (RBI) ने सीएसपी (CSP) खोलने के लिए नियम बनाए हैं, जिसके जरिए कोई बैंक अपना मिनी ब्रांच खोलता है। इन केंद्रों में आवश्यक सेवाएं जैसे कि खाता खोलना और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं दी जाती हैं। ये केंद्र इसलिए बनाए जाते हैं कि बैंकों की भीड़ को कम किया जा सके।
दरअसल सरकारी स्कीम और सब्सिडी का लाभ बढ़ने से बैंकों में ग्राहक लगातार बढ़े हैं। यही वजह है कि बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के नाम से अपनी मिनी ब्रांच खोलते हैं। बैंक इस मिनी ब्रांच को कुछ कमीशन देता है और इसी कमीशन से सीएसपी की कमाई होती है।
सेवा केन्द्र में होती यह सुविधा
ग्राहक इस केंद्र में अपना अकाउंट खोल सकते है, कैश जमा कर सकते हैं, कैश निकाल सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, आधार और पैन कार्ड को बैंक खाते के साथ अपडेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, मिनी ब्रांच में एफडी या आरडी शुरू कर सकते हैं। केवाईसी अपडेट कराने के साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
ये होने चाहिए दस्तावेज
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, पुलिस वेरिफिकेशन या कैरेक्टर सर्टिफिकेट होना जरूरी है। कार्यालय भवन के दस्तावेज होना जरूरी है। इसे बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा।
इतना आएगा खर्च
सेवा केन्द्र खोलने में खर्च की बात की जाए तो निर्भर करता है कि कॉमर्शियल वैल्यू अगर ज्यादा है तो आपको सीएसपी पर ज्यादा खर्च करना होगा। कॉमर्शियल वैल्यू कम है तो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर कम खर्च होगा, यानि कि एक लाख रुपये के लगभग खर्च आ सकता है।
केन्द्र खोलने के लिए भवन के साथ ही आपको कंप्यूटर या लैपटॉप भी खरीदने होंगे. इसके साथ ही कागजी काम पूरे करने के लिए प्रिंटर भी चाहिए होगा. इंटरनेट कनेक्शन सबसे जरूरी है क्योंकि सारा काम इसी से होगा. अगर आपके इलाके में बिजली अकसर जाती है तो आपको यूपीएस और इनवर्टर भी लेना होगा. ऑफिस के लिए कुर्सी और टेबल भी खरीदने होंगे. इस तरह 1-1.5 लाख रुपये में आपका ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाएगा।
ऐसे होगी कमाई
ग्राहक सेवा केंद्र की कमाई पूरी तरह से कमीशन पर आधारित होती है, यानि की आधार के साथ सेविंग अकाउंट खोलने और न्यूनतम 100 रुपये जमा करने पर 15-20 रुपये का कमीशन मिल सकता है। 100 रुपये से नीचे वाले अकाउंट खोलेंगे तो 15 रुपये और 100 रुपये से ऊपर वाले अकाउंट खोलेंगे तो 20 रुपये तक कमीशन मिलेगा. इसके अलावा टर्म डिपॉजिट यानी कि आरडी और एफडी खोलने पर भी कमीशन मिलेगा. अगर आप ग्रामीण इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र खोल रहे हैं तो हर महीने आपको 2000 रुपये अतिरिक्त कमीशन मिलेगा. बैलेंस ट्रांसफर या फंड ट्रांसफर पर भी आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा।
कर सकते है और भी काम, होगी इतनी इनकम
कमाई बढ़ाने के लिए आप सेवा केन्द्र में अतिरिक्त काम भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक जेरॉक्स मशीन लगा सकते हैं, जिससे ग्राहक के दस्तावेज प्रिंट करने का पैसा मिलेगा। लैमिनेशन मशीन,प्रिंटिंग सर्विस की सुविधा भी दे सकते हैं और इसमें आपका अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा। अपने ही ऑफिस में एक कर्मचारी को बैठाकर आधार एनरोलमेंट या पैन बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. इस तरह की सेवाओं के लिए सरकार अच्छी-खासी कमीशन दे रही है. आधार अपडेशन से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। उक्त सभी सुविधाएं तैयार करके आप महीने में 80 से एक लाख रूपये तक कमा सकते है।