बिज़नेस
Government Schemes: इस योजना में सरकार देगी 1 रूपये में गेहूं और 2 में दूध ,जानिए!
Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
3 March 2022 4:46 PM IST
x
गरीबी झेल रही देश की जनता को सरकार हर सम्भव सहायता देने के लिए प्रयासरत है। इसी कडी में राजस्थान सरकार ने हाल में घोषणा की है कि वह अपने प्रदेश में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को 1 रूपये किलो गेहूं देगी तो वहीं किसानों को दूध पर 2 रूपये लीटर बोनस दिये जाने का प्रवधान किया गया है।
Government Schemes: गरीबी झेल रही देश की जनता को सरकार हर सम्भव सहायता देने के लिए प्रयासरत है। इसी कडी में राजस्थान सरकार ने हाल में घोषणा की है कि वह अपने प्रदेश में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को 1 रूपये किलो गेहूं देगी तो वहीं किसानों को दूध पर 2 रूपये लीटर बोनस दिये जाने का प्रवधान किया गया है। वहीं किसनों तथा गरीबो के लिए और भी कई घोषणा की गई है।
क्या है सरकार की घोषणाएं
- राजस्थान सरकार ने हाल के दिनों में घोषणा करते हुए कहा है कि वह गरीबो को जिनका नाम गरीबी रेखा सूची में दर्ज है उन्हे 1 रुपये किलो गेंहू दिया जायेगा।
- वहीं किसानों को दूध पर पर 2 रूपये का बोनस दिये जाने का प्रावधान गया है।
- सरकार 5 हजार नये डेयरी बूथ बनाकर लोगो को दूध उपलब्ध करवायेगी। साथ ही दूध का संग्रह भी किया जायेगा।
- प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन दी जायेगी।
- राजस्थान सरकार किसानों के भूमि विकास बैंक तथा केन्द्रीय सहकारी बैंकों का कर्ज माफ करेगी।
- आर्थीक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के परिवार के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।
TagsAnimal Husbandrygrant for dairy farmersPashupalak Samman YojanaMilk grant in rajasthanFarmers IncomeDryland farmingrajasthan governmentdairy cooperativeपशुपालनडेयरी किसानों के लिए अनुदानपशुपालक सम्मान योजनाराजस्थान में दूध अनुदानकिसानों की आयशुष्क भूमि की खेतीराजस्थान सरकारडेयरी कोऑपरेटिव
Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
Next Story