7th Pay Commission: कर्मचारियों के होने वाले है बल्ले-बल्ले, बढ़ने वाले है ये 4 भत्ते, बढ़ जाएगी वेतन
7th Pay Commission: वेतन को लेकर केन्द्रीय कर्मचारियों के बल्ले-बल्ले होने वाले हैं। मंहगाई भत्ता के बाद अब कर्मचारियों के ये 4 भत्ते बढ़ने वाले है। इससे उनकी वेतन में अच्छा ईजाफा होगा। ज्ञात हो कि सरकार ने इसके पूर्व महंगाई भत्ता में जबरदस्त ईजाफा किया था। कर्मचारियों का अब मंहगाई भत्ता 34 प्रतिशत दिया जा रहा है।
बढ़ेगे ये भत्ते
आ रही खबरों के तहत केन्द्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस में भी बढ़ोतरी होगी। वजह यह है कि डीए बढ़ने के बाद टीए और सीए में बढ़ोतरी होती है। इसी तरह प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी होना भी तय है। कुल मिलाकर इन चार भत्तों के बढ़ जाने के बाद उन्हे आगामी महीनों के वेतन में अच्छी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
जून माह में हो सकता है निणर्य
जानकारी के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के मंथली पीएफ और ग्रेच्युटी की गणना बेसिक वेतन और डीए से होती है। ऐसे में महंगाई भत्ते के बढ़ने से पीएफ और ग्रेज्युटी का बढ़ना तय है. बताया जा रहा है कि जुलाई से पहले इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.
संगठन कर रहा यह मांग
दरअसल केंद्रीय कर्मचारी संगठन, सरकार पर 18 महीने के बकाए एरियर के लिए भी दबाव बना रहा हैं। कर्मकारियों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय की रूलिंग है कि वेतन और अलाउंस कर्मचारी का हक है. ऐसे में, कर्मचारियों को 18 महीने के एरियर का लाभ भी मिल सकता है।