बिज़नेस

FD Interest Rate Hike: बैंकों में एफडी रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, बढ़ाई गई ब्याज दर, जानें

FD Interest Rate Hike
x
बैंकों में एफडी कर रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए फायदे की बात है। देश के बड़े सरकारी केनरा बैंक ने फिक्स डिपॉजिट में ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है।

बैंकों में एफडी कर रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए फायदे की बात है। देश के बड़े सरकारी केनरा बैंक ने फिक्स डिपॉजिट में ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ब्याज दर 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं। बताया गया है के 2 करोड से कम की एफडी पर 55 बेसिस प्वाइंट तक दर में इजाफा किया गया है।

किसे कितना होगा लाभ

बताया गया है कि आम जनता के लिए ब्याज दर में 3.5 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 तक मिलेगा। वही वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 फ़ीसदी से बढ़ाकर इसे 7 फ़ीसदी तक किया गया है। इसका लाभ 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक के लिए जमा पर होगा। आम लोगों के लिए चल रही 666 दिन की एफडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फ़ीसदी ब्याज दर देंगी। इसी तरह केनरा बैंक 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर 4.50 ब्याज दर जारी रखेगा। केनरा बैंक 180 दिन से लेकर 1 वर्ष की जमा एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर तथा 1 वर्ष से अधिक एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करते हुए ब्याज दर 6.25 से बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत किया गया है।

बताया गया है कि 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक की एफडी पर 6.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वही 666 दिनों की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी तरह बताया गया है 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story