Bank of Baroda ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने लांच किया ये खास Debit Card, इसके फायदे जान रह जायेंगे दंग..
Bank of Baroda
Bank of Baroda International Debit Card: बैंक ऑफ़ बड़ोदा इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर के साथ-साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर भी ध्यान दे रहा है. जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) के साथ मिलकर BoB-BPCL इंटरनेशनल को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) कंपनी भारत की फेमस कंपनी में से एक है. जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देने के लिए दोनों कंपनी ने रुपे प्लेटफॉर्म (RuPay Platform) से डेबिट कार्ड (Debit Card) को लांच किया है.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda) के मुताबिक ग्राहकों के लिए इसमें खास सुविधा दी गई है. जानकारी के मुताबिक बैंक की तरफ से दी गई इस स्कीम में 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance), बीपीसीएल आउटलेट्स पर कैशबैक समेत तमाम ऑफर्स मिलेंगे.
The #BPCL #Bankofbaroda #rupaycontactless NCMC Platinum International debit card is here with best in class benefits, #Petromiles & cashback on fuelling at BPCL fuel stations. Do get in touch with a @bankofbaroda branch to get your card today. Apply here: https://t.co/WMWRLVLhuR pic.twitter.com/LRPJeYjcay
— Bharat Petroleum (@BPCLimited) September 23, 2021
बैंक ने बताया की इस स्कीम के तहत ग्राहक ATM से 50 हजार रूपए तक निकाल सकते है. वही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिये पूरे देश में मेट्रो, बस, कैब, रेलवे, टोल, पार्किंग, टॉपिंग अप फास्टैग और रिटेल ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. इन सभी सुविधाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों से सालाना 250 रुपये वसूलेगा.
बता दे की इस कार्ड के जरिये ग्राहक ई-कॉमर्स पोर्टल पर 100,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकेंगे. ग्राहकों को रुपे कंसर्ज सर्विस, डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और 2 लाख रुपये के एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का मुफ्त लाभ दिया जाएगा. वही ये बैंक ग्राहकों को कई तरह से सुविधा देने के लिए तैयार है. ज्यादा जानकारी के लिए नजदीक बैंक शाखा में जाकर आप सारी जानकारी ले सकते है.