Gold-Silver Rate: होली के पहले चमका सोना, ₹56000 पहुंचा सोना तो चांदी ₹65000 के करीब चांद
Gold Silver Rate होली 2023: सोने-चांदी की वायदा कीमतें आज तेजी के साथ खुली। बता दें की सोने के वायदा भाव 56 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। और इसी के साथ ही चांदी के वायदा भाव भी बढकर 65 हजार रुपये के करीब आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोमवार को सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 55,878 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 55,721 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
बता दें की खबर लिखे जाने के समय सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट ने 55,980 रूपये प्रति 10 ग्राम का उपरी स्तर छू लिया। ये भाव 56 हजार रुपये के करीब है। और यह कॉन्ट्रैक्ट 219 रुपये की तेजी के साथ 55,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। बता दें की पिछले महीने सोने के वायदा भाव ने 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी आज तेजी दर्ज की गई। Multi Commodity Exchange पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट आज 64,657 रुपये के भाव पर खुला, पिछला क्लोजिंग प्राइस 64,401 रुपये किलो था। जानकारी के अनुसार यह कॉन्ट्रैक्ट 65 हजार रुपये के करीब 64,934 रुपये किलो के दिन के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने के समय चांदी के वायदा भाव 419 रुपये की तेजी के साथ 64,820 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव पिछले महीने 72,000 रुपये किलो तक चले गए थे।