बिज़नेस

Gold Price Today: 60 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानिए गुरुवार को गोल्ड रेट

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
16 March 2023 9:15 AM IST
Updated: 2023-03-16 03:47:51
Gold Rate Today
x

Gold Rate Today

Gold Rate Today: गुरुवार को नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 57,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

GOLD PRICE TODAY: सोना निवेशकों (GOLD INVESTMENT) के लिए सबसे बड़ा भरोसेमंद होता है. अब इसका दाम नई ऊंचाई छूने को बेताब है. जल्द ही सोना 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के दाम तक पहुँच सकता है. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के चलते हो रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद गुरुवार को 24 कैरेट सोने का दाम (24 carat gold price) 57,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

बता दें सोने के दामों में बढ़त एक हफ्ते से लगातार बनी हुई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ बीते दो दिनों में सोना का दाम 2165 रुपए, जबकि पिछले 5 दिन में 2651 रुपए तक चढ़ चुका है.

निवेश फार्म मोतीलाल ओसवाल के वाईस प्रेजिडेंट अमित सजेजा की मानें तो सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के फ़ैल होने की खबर के बाद से अमेरिकी डॉलर के दामों में दबाव आ चुका है. इसलिए सोना हर तरह के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने बताया कि, US फेड ब्याज दरों को जस का तस रख सकता है. अगर ऐसा हुआ तो सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर 58,847 रुपए प्रति 10 ग्राम को तोड़ते हुए नए स्तर पर पहुँच सकती है.


Next Story