Gold Rate Today: अगर Gold में इन्वेस्ट करना है तो यह बढ़िया मौका है, सोना जल्द महंगा होने वाला है
Gold Rate Today: रूस और यूक्रेन जंग से सोने के रेट में फर्क आने लगा है। गोल्ड के रेट बढ़ने लगे हैं. अंतराष्ट्रीय बाजार में यह 1900 डॉलर पहुंच चुका है वहीं एक साल के सोने के दाम 43 हज़ार से बढ़कर 50 हज़ार तक हो ही गया है। इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में निवेश करने का यह सही मौका है।
3 से 4 महीने में बढ़ेंगे दाम
कोमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कुछ दिनों के लिए सोने की कीमत में गिरवाट आ सकती है। क्योंकि इसकी प्रॉफिट बुकिंग शुरू होगी। यूक्रेन और रूस विवाद से दुनियाभर में महंगाई बढ़ेगी और इसी के साथ गोल्ड का रेट भी बढ़ जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्किट में सोने की कीमत आने वाले 3 से 4 महीने में 2000 डॉलर के पास हो सकती है. घरलू बाजार में गोल्ड की कीमत 52 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक हो सकती है।
महंगाई बढ़ेगी तो सोने का रेट भी बढ़ेगा
IIFL सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसीडेंड अनुज गुप्ता का कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत से क्रूड ऑयल के रेट में गिरवाट आई थी. गिरावट के बाद भी 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर से कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण प्रभावित देशों में महंगाई के बढ़ने के पूरे आसार हैं. ऐसे में सोने का रेट भी बढ़ेगा। वहीं मोतीलाल ओसवाल के अमित साजेजा ने भी भारतीय इन्वेस्टर्स को सोना खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इसमें अभी प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है इसके बाद सोने का रेट गिरेगा और बाद में उठेगा।
RewaRiyasat.com अपने पाठकों को किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट का सुझाव नहीं देता है, यह जानकारी इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेयर की गई है