Multibagger Stock 2023: ₹100000 को 7 लाख बनाने के बाद अब इस कंपनी ने किया Bonus Share का ऐलान, जानें
GM Polyplast Bonus Share News: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी जीएम पॉलिप्लास्ट (GM Polyplast) के शेयर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले 8 महीने में कंपनी के शेयर 25 रुपए से बढ़कर 190 रुपए के पार पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयरों ने किस पीरियड में इन्वेस्टर्स को 680 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24 रुपए है। कंपनी ने हाल में ही अपने शेरहोल्डर्स को 6:1 के रेशों में बोनस शेयर दिया है।
GM Polyplast Share History: 1 लाख रुपए बने 7 लाख से ज्यादा
19 मई 2022 को जीएम पॉलीप्लास्ट के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 24.72 रुपए के स्तर पर थे। 5 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर बीएसई में 192.90 रुपए पर बंद हुए हैं।
इस पीरियड में कंपनी के शेयर ने 680 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 19 मई 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने इन्वेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 7.80 लाख रुपए होता।
GM Polyplast Share Growth: 413% चढ़े कंपनी के शेयर
पिछले 6 महीनों में जीएम पॉली प्लास्टर के शेयर 413 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं। वही, 21 जुलाई 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 367.56 रुपए के स्तर पर है।
पिछले दिनों कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 6:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए हैं और बोनस शेयर की एक्स डेट 4 जनवरी 2023 थी।