एशिया का सबसे अमीर शख्स बनने के बाद गौतम अडानी के पास मुकेश अंबानी से कितना ज़्यादा पैसा हो गया है
Gautam Adani's Wealth: अब देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी नहीं बल्कि गौतम अडानी बन गए हैं. अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी की लिस्टिंग होने के बाद गौतम अडानी का मार्केट कैप 11.46 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी के साथ मुकेश अंबानी, अडानी से 21 हज़ार करोड़ रुपए पीछे हो गए हैं।
221 रुपए में लिस्ट हुआ अडानी विल्मर का शेयर
अडानी ग्रुप की नई कंपनी, अडानी विल्मर (Adani wilmer) मंगलवार को इश्यू प्राइज़ की तुलना में थोड़े से डिस्काउंट के साथ 221 रुपए पर लिस्ट हुआ है। कंपनी का IPO रेट 230 रुपए फिक्स हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर प्राइज़ में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है। लेकिन इसी के साथ अदानी ग्रुप का मार्केट कैप अब 11.46 लाख करोड़ रुपए हो गया है। ऐसे में मुकेश अंबानी से अडानी 21000 करोड़ रुपए ज़्यादा अमीर बन गए हैं. अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Wealth) 6.87 लाख करोड़ है जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Wealth) 6.66 लाख करोड़ है।
अब अंबानी टॉप 10 में भी नहीं
मुकेश अंबानी अब भारत के दुसरे सबसे अमीर आदमी हैं. इसी के साथ दुनिया के टॉप 10 अमीरों में भी उनका नाम कट गया है और अडानी का जुड़ गया है। इससे पहले भी अडानी कई बार मुकेश से आगे हुए हैं लेकिन इस बार का फासला कुछ ज़्यादा ही हो गया है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी 10 वें नंबर पर हैं जबकि मुकेश अब 11 वें नंबर के सबसे अमीर शख्स हैं.
अडानी की कंपनियां
देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी के पास 7 कंपनियां हैं जिनमे से, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी इंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर शामिल हैं।
मुकेश अंबानी की कंपनियां
देश के दुसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के पास अडानी से ज़्यादा कंपनियां हैं जिनमे, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जयकॉर्प, रिलायंस इंड इंफ़्रा, बालाजी टेलीफिल्म्स, प्राइम फोकस, नेटवर्क 18, टीवी 18, डेन नेटवर्क, हैथवे केबल जैसी कंपनियां हैं.