बिज़नेस

Gautam Adani's Net worth: दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, देखें टॉप 10 सुपर रिच लोगों की लिस्ट

Gautam Adanis Net worth: दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, देखें टॉप 10 सुपर रिच लोगों की लिस्ट
x
list of top 10 super rich people: अडानी की नेटवर्थ 123.2 अरब डॉलर से ऊपर चली गई है

Gautam Adani Latest News: Adani Group के चेरयरमैन की गिनती अब भारत के सबसे अमीर लोगों में नहीं दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन में होने लगी है, Mukesh Ambani को पछाड़ते हुए गौतम इसी साल भारत सहित एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे लेकिन अब गौतम अडानी दुनिया के पांचवे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. जहां शेरमार्केट में Tata Power, Reliance Power, Tata Moters सहित कई कंपनियों के शेयर नीचे चले गए हैं वहीं Adani Power का शेयर अपने पीक में चल रहा है.

Forbes real time bilinear list के अनुसार में गौतम अडानी दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. अडानी ने शेयर मार्केट के बादशाह वारेन बफेट को भी पीछे छोड़ दीया है. इतना ही नहीं भारत के सबसे धनि व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी भी इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप 10 लिस्ट में हैं. इसका मतलब दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में भारत के 2 बड़े व्यवसाई हैं.

Gautam Adani's Net worth:

वर्तमान में Adani Power का शेयर आसमान चुने लगा है, ऐसे में गौतम अडानी भी और भी ज़्यादा अमीर होते जा रहे हैं. कभी भारत के दूसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति कहे जाने वाले अडानी आज दुनिया के पांचवे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन चुके हैं. वर्तमान में अडानी की नेटवर्थ 123.2 अरब बिलियन डॉलर है. अडानी की संपत्ति रुपए में कैलकुलेट की जाए तो तरीबन उनके पास 94,26,60,31,50,000.00 इतने रुपए हैं.

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

Tesla, SpceX जैसी कई कंपनियों के मालिक Elon Musk अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास एक समय 3 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति थी जो घटकर 269.7 अरब डॉलर हो गई है.

List of top 10 super rich people

  • एलन मस्क 269.7 अरब डॉलर
  • जेफ बेजोस 170.2 अरब डॉलर
  • बर्नार्ड अर्नाल्ट 166.8 अरब डॉलर
  • बिल गेट्स 130.2 अरब डॉलर
  • गौतम अडाणी 123.2 अरब डॉलर
  • वॉरेन बफेट 121.7 अरब डॉलर
  • लैरी एलिसन 107.6 अरब डॉलर
  • मुकेश अंबानी 103.7 अरब डॉलर
  • लैरी पेज 102.4 अरब डॉलर
  • सर्गेई ब्रिन 98.5 अरब डॉलर


Next Story