बिज़नेस

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की सूरत बदलेंगे गौतम अडानी, 5069 करोड़ रुपए खर्च होगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
15 July 2023 3:00 PM IST
Updated: 2023-07-15 09:21:34
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की सूरत बदलेंगे गौतम अडानी, 5069 करोड़ रुपए खर्च होगा
x
Adani Got Dharavi Redevelopment Project: गौतम अडानी ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का टेंडर अपने नाम कर लिया है

Gautam Adani Dharavi Project: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी मुंबई की धारावी के रीडेवलपमेंट का काम दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी को मिल गया है. Dharavi Redevelopment Project के लिए जो टेंडर हुआ था उसमे अडानी ने 5,069 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. इसी के साथ यह काम अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है. बता दें कि धरावी एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है

धारवी का अब कायाकल्प होने वाला है. यह काम Adani Infra को मिला है. टेंडर में अडानी इंफ्रा ने 5 हज़ार 69 करोड़ की बोली लगाई थी जबकि DLF ने 2,025 करोड़ जबकि नमन ग्रुप को इस टेंसर प्रोसेस से बाहर कर दिया गया था. धारावी के पुर्ननिर्माण को लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट 2014 में ही तैयार हो गई थी मगर अब जाकर टेंडर पूरा हुआ है.

धारावी को कहते हैं मुंबई का दिल

धारावी एक विशाल मलीन बस्ती है. जहां लोगों ने तीन शेड एक के ऊपर एक डाल कर बहुमंजिला झोपडी खड़ी कर दी हैं. यहां बीमारी,गन्दगी का साया हमेशा पसरा रहता है. लेकिन फिर भी धारावी की गलियों से एक से एक टैलंट बाहर निकलकर आता है. इस बस्ती को ब्रिटिशों ने बसाया था. रिपोर्ट के अनुसार धारावी में 10 लाख लोग रहते हैं जहां 58 हज़ार परिवार और 12 हज़ार कॉमर्शियल कम्प्लेक्स हैं. धारावी 550 एकड़ में बसा है. लेकिन यहां की आबादी किसी शहर जितनी है.

धारावी में 100 वर्गफीट की झुग्गियों में 10 से 15 लोग रहते हैं. यहां की 80% जनता पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करती है.

धारावी की बदलेगी सूरत

अडानी इंफ़्रा को धारावी की सूरत बदलने का टेंडर मिल गया है. सरकार चाहती है कि धारावी से एशिया की सबसे बड़ी बस्ती होने का टाइटल खत्म हो जाए और यहां रहने वालों को अच्छी जिंगदी मिले। धारावी के पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट की लागत 20 हज़ार करोड़ रुपए है. और यह प्रोजेक्ट 17 साल में जाकर पूरा होगा। जो लोग 1 जनवरी 2000 के पहले से यहां रह रहे हैं उन्हें फ्री में घर मिलेगा और जो बाद में आए उन्हें कीमत चुकानी होगी



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story