Gautam Adani: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, सिर्फ मस्क और बेजोस आगे
Gautam Adani: अडानी समूह (Adani Group) के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. Gautam Adani की संपत्ति 11 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है. Top 10 Richest में एलोन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर पर और जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) दूसरे नंबर पर हैं. और अडानी तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
गौतम अडानी ने सिर्फ वर्ष 2022 में 4.8 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं. इस साल की शुरुआत में वह Top Richest People 2022 की लिस्ट में भी नहीं थे. उन्होंने एकाएक मुकेश अंबानी को अमीरियत के मामले में पछाड़ा और दुनिया के 7 सबसे अमीर लोगों को पीछे छोड़ते हुए आज तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बन गए.
टॉप 10 अमीरों में एकलौते भारतीय हैं अडानी
गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में एकलौते भारतीय हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब गौतम अडानी से काफी पीछे हो गए हैं. जहां अडानी की रैंक 3 है वहीं मुकेश अंबानी 11 वें स्थान में हैं.
गौतम अडानी की संपत्ति
Gautam Adani Net worth Aug 2022: बता दें कि इस साल गौतम अडानी की नेट वर्थ 4.8 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ी है. इसी के साथ अब उनकी नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर यानी 11 लाख करोड़ रुपए हो गई है. गौतम अडानी वॉरेन बुफे को पीछे छोड़कर अबतक World's Richest List 2022 में चौथे नंबर पर थे. अब उन्होंने अबतक दुनिया के सबसे अमीर तीसरे व्यक्ति रहे फ़्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ तीसरे पायदान में पहुंच गए हैं.
पहली बार कोई भारतीय टॉप 3 अमीरों की लिस्ट में शामिल हुआ
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय दुनिया के तीन सबसे अमीरों में शामिल हुआ है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार पहली बार कोई एशियाई बिलिनीयर्स इंडेक्स के टॉप थ्री में शामिल हुआ है.
सिर्फ मस्क और बेजोस से पीछे
टेस्ला के फाउंडर एलोन मुस्क की संपत्ति 251 बिलियन डॉलर है, जबकि अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेजोस की संपत्ति 153 बिलियन डॉलर है. और गौतम अडानी की नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर है. अगर इसी रफ़्तार से अडानी आगे बढ़ते रहे तो अगले कुछ महीनों में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जाएं यह चौकाने वाली बात नहीं होगी।