बिज़नेस

Gautam Adani Debts: अडानी की अमीरियत सिर्फ शेयर मार्केट के भरोसे, असल में 2.6 लाख करोड़ के कर्जदार

Gautam Adani Debts: अडानी की अमीरियत सिर्फ शेयर मार्केट के भरोसे, असल में 2.6 लाख करोड़ के कर्जदार
x
Gautam Adani Debts: Bloomberg के मुताबिक गौतम अडानी 12 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ लेकर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं. लेकिन अडानी की रईसी सिर्फ शेयर मार्केट पर डिपेंड करती है

Gautam Adani Debts: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके गौतम अडानी (Gautam Adani) की अमीरी सिर्फ शेयर मार्केट के कारण है. अडानी के पास वैसे तो 12 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है लेकिन यह पूरे आंकड़े सिर्फ शेयर मार्केट में लोगों के द्वारा किए गए निवेश हैं. गौतम अडानी पर 2.6 लाख करोड़ का कर्ज है.

बड़ी ताज्जुब की बात है कि दुनिया तीसरे सबसे अमीर इंसान की एक भी कंपनी दुनिया की 500 सबसे ज़्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली कंपनियों (World's 500 highest revenue generating companies) की लिस्ट में नहीं है. लेकिन बीते एक साल में अडानी ग्रुप के शेयर्स 1100% बढे हैं. अडानी को इतना इन्वेस्टमेंट मिला है जितना उनकी कंपनियों का रेवेन्यू ही नहीं है.

भारत की 9 कंपनियां कंपनी दुनिया की 500 सबसे ज़्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली कंपनियों में शामिल हैं जिनमे LIC, RIL, IOCL, ONGC, SBI, BPCL, Tata Motors, Tata Steal, Rajesh Exporters शामिल हैं. लेकिन अडानी की कोई भी कंपनी इतना प्रॉफिट नहीं कमा पाती की उसे फार्च्यून 500 में शामिल किया जाए.

गौतम अडानी की कंपनियों का मार्केट कैप

Market Cap of Gautam Adani Companies:


फार्च्यून 500 में शामिल भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप


अडानी पर अबतक 2.2 लाख करोड़ का कर्जा था, जो सीमेंट कंपनी होलसिम (Holsim) के भारतीय ऑपरेशन्स खरीदने के बाद 2.6 लाख करोड़ हो गया. इसमें से ऐसे कर्ज हैं जिन्हे 5 साल बाद चुकाना होगा। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि तबतक अडानी ग्रुप इतना सक्षम हो जाएगा कि अपना पूरा कर्ज चुका सकेगा

एक झटका और निवेशक बर्बाद

क्रेडिटसाइट कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी की 7 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से ज़्यादा है. अगर कभी कर्ज की वजह से अडानी ग्रुप को झटका लगता है तो इसका असर शेयर मार्केट पर पड़ेगा और निवेशक सड़क पर आ सकते हैं.





Next Story