बिज़नेस

Frozen Green Peas Business In Hindi 2023: कमाना है तगड़ा मुनाफा तो शुरू करें यह बिजनेस, चीज 20 रुपए की और मुनाफा होगा 10 गुना

Frozen Green Peas Business In Hindi 2023: कमाना है तगड़ा मुनाफा तो शुरू करें यह बिजनेस, चीज 20 रुपए की और मुनाफा होगा 10 गुना
x
Frozen Green Peas Business In Hindi 2023: एक ऐसा बिजनेस आईडिया जिसमें आप 20 रुपए की चीज खरीद कर बिजनेस करें तो 10 गुना मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को कम पैसे में भी शुरू किया जा सकता है।

Business Idea In Hindi 2023: हर व्यक्ति चाहता है कि वह ऐसा बिजनेस करें जिसमें मुनाफा ही मुनाफा हो। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आज हम एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं जिसमें आप 20 रुपए की चीज खरीद कर बिजनेस करें तो 10 गुना मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को कम पैसे में भी शुरू किया जा सकता है।

कौन सा है बिजनेस

जबरदस्त मुनाफा देने वाला यह बिजनेस फ्रोजन ग्रीन मटर का है। कहा गया है कि इस बिजनेस में फायदा भी है और नौकरी करते हुए शुरू भी कर सकते हैं। फ्रोजन ग्रीन मटर का बिजनेस बहुत प्रॉफिटेबल है।

प्रॉफिट का है बिजनेस

बताया गया है कि फ्रोजन ग्रीन मटर गर्मी के मौसम में बहुत प्राफिट देता है। क्योंकि सर्दी के दिनों में आमतौर पर लोगों को हरा मटर प्राप्त हो जाता है। लेकिन गर्मी के दिनों में या यूं कहें कि गर्मी की शुरुआत होने तक हरा मटर आना बाजार में बंद हो जाता है।

शादी पार्टी तथा आमतौर पर होटलों में मटर का बहुतायत उपयोग किया जाता है। ऐसे में कहें तो मटर की मांग सदैव बनी रहती है। वर्ष के 4 महीने हरा मटर बाजार में उपलब्ध रहता है। इसके अलावा 8 महीने फ्रोजन ग्रीन मटर की डिमांड बनी रहती है।

सीजन में खरीदे मटर और करें स्टोर

बताया गया है कि जिस समय मटर का उत्पादन तेज होता है उस समय मटर को खरीद कर स्टोर पर लिया जाता है। स्टोर करने की यह पूरी प्रक्रिया के बाद रखा हुआ मटर फ्रोजन ग्रीन मटर कहलाता है। वर्ष के 8 महीने इस फ्रोजन मटर के दाम कई गुना ज्यादा रहता है।

ऐसे शुरू करें

ग्रीन मटर की मांग को पूरा करने के लिए हरी मटर को खरीद कर तैयार किया जाता है। सीजन में मटर की कीमत लगभग 20 रुपए प्रति किलो होती है। अगर इसे स्टोर कर लिया जाए तो 200 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा सकता है।

शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। मात्र 4 से 5 हजार वर्ग फीट की जमीन पर छोटी स्तर पर शुरू किया जा सकता है। शुरुआती दौर में मटर छीलने के लिए आदमी का उपयोग किया जाता है। लेकिन बड़े स्तर पर बिजनेस करने पर मटर छीलने वाली मशीन लगाई जा सकती है।

Next Story